IND vs SA: साउथ अफ्रीका को पहले ही मैच में मात देने के लिए ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, केएल राहुल इनको करेंगे बाहर

By Akash Ranjan On June 5th, 2022
IND vs SA: साउथ अफ्रीका को पहले ही मैच में मात देने के लिए ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, केएल राहुल इनको करेंगे बाहर

IND vs SA : इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज अगले हफ़्ते यानी 9 जून से हो रहा है। साल 2022 में टीम इंडिया का शेड्यूल काफ़ी व्यस्त होने की वज़ह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतते ही टीम इंडिया इतिहास रच देगी। इसके लिए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) कई प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।

टीम इंडिया की टॉप आर्डर की कमान ये थामेंगे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी सलामी बल्लेबाज़ी करने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) मैदान पर उतर सकते है। वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) का उतरना लगभग तय है। राहुल ने अपने दम टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। वह पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। टीम में तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका दिया जा सकता है।

मिडिल ऑर्डर की कमान इनके हाथो में

टीम इंडिया से जबसे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने संन्यास लिया है। तब से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऐसे में पहले मैच में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। पांचवें नंबर के लिए कप्तान केएल राहुल स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को मैदान पर उतार सकते है। छठे नंबर पर लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का उतरना तय माना जा रहा है।

गेंदबाज़ी की कमान इनके हांथो में

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आराम दिया गया है। ऐसे में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का खेलना लगभग तय है। वहीं, उनके साथ आईपीएल के स्टार गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में मौका मिल सकता है। तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षल पटेल (Harshal Patel) को जगह मिल सकती है।

भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती हैं। इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए कप्तान राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका देने वाले है। उनके साथ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी शामिल किया जा सकता है।

ये प्लेयर्स को किया जा सकता है बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan ) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। इन दिनों अय्यर बहुत ही खराब फॉर्म से गुज़र रहे है। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वहीं, ईशान किशन आईपीएल 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार

Tags: टीम इंडिया, प्लेइंग-11, साउथ अफ्रीका,