IND vs SA: चौथे टी-20 मुकाबले में ऐसी होगी ऋषभ पंत की भारतीय टीम की प्लेइंग 11, इस खिलाड़ी के डेब्यू का हो सकता हैं सपना पूरा

By Twinkle Chaturvedi On June 16th, 2022
IND vs SA: चौथे टी-20 मुकाबले में ऐसी होगी ऋषभ पंत की भारतीय टीम की प्लेइंग 11, इस खिलाड़ी के डेब्यू का हो सकता हैं सपना पूरा

ऋषभ पंत (RISHABH PANT) की टीम इंडिया (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) ने एक-दूसरे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी शुरू कर दी हैं। सीरीज का चौथा मैच 17 जून राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (SAURASHTRA CRICKET STADIUM)  में शाम 7ः00 बजे से खेला जाएगा। तीसरे मैच में इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 48 रनों से शिकस्त दी थी।

चौथे मैच में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को जीत दर्ज करनी ही होगी। वर्ना टीम अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज हारने के कगार पर खड़ी हो सकती हैं। चौथे टी-20 मैच में ऋषभ पंत और कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID)  इस प्लेइंग 11 के साथ उतरते नजर आ सकते हैं-

ऋषभ पंत की भारतीय टीम चौथे टी-20 मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ आएगी नजर

image

ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) और ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ही टीम के लिए मैच ओपनिंग करते दिखाई देगें। ईशान और ऋतुराज दोनों ने ही पिछले मैच में अर्धशतक जड़ अपना शानदार खेल दिखाया हैं। तीन नंबर में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) नजर आएंगे, 4 नंबर पर ऋषभ पंत (RISHABH PANT)  और पांच नंबर हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) और छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) अपना दम दिखाते दिखेंगे।

गेंदबाजी क्रम में कप्तान ऋषभ पंत अक्षर पटेल (AXAR PATEL) की जगह रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI)  को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती हैं। आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक (UMRAN MALIK) और अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) को अभी तक डेब्यू नहीं मिला हैं।

चौथे टी-20 मैच मैच में दोनों में से किन्ही एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता हैं। भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR), हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL), युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL)  इन गेंदबाजों के साथ ही भारतीय टीम नजर आ सकती हैं।

चौथे टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

image

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

Tags: उमरान मलिक, ऋषभ पंत, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल द्रविड़,