IND vs SA: भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच की चौथे टी20 मुकाबले में जानें कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, क्या बनेंगे 200 रन ?

By Twinkle Chaturvedi On June 17th, 2022
IND vs SA: भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच की चौथे टी20 मुकाबले में जानें कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट, क्या बनेंगे 200 रन ?

ऋषभ पंत (RISHABH PANT) की भारतीय टीम (INDIAN TEAM) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) ने एक-दूसरे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी शुरू कर दी हैं। सीरीज का चौथा मैच 17 जून राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (SAURASHTRA CRICKET STADIUM)  में शाम 7ः00 बजे से खेला जाएगा। तीसरे मैच में इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 48 रनों से शिकस्त दी थी।

चौथे मैच में भारतीय टीम  (INDIAN TEAM) को जीत दर्ज करनी ही होगी। वर्ना टीम अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज हारने के कगार पर खड़ी हो सकती हैं। चौथे टी-20 मैच मुकाबला राजकोट के मैदान में खेला जाने वाला हैं। आइए जानते हैं इस मैदान की पिच रिपोर्ट-

भारत बनाम साऊथ अफ्रीका चौथा टी-20 मुकाबला पिच रिपोर्ट

Saurashtra Cricket Association Stadium (Rajkot) - 2022 What to Know Before You Go (with Photos) - Tripadvisor

भारत (INDIA) बनाम साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच चौथा टी-20 मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला हैं। राजकोट की पिच सपाट होने की संभावना है, पहले बैटिंग करने वाली टीम का स्कोर 200 प्लस तक पहुंचने की उम्मीद हैं। इस पिच पर अब तक तीन टी 20 मैच खेले गए हैं। जिनमें सबसे कम स्कोर 153 हैं, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पिच में भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में ज्यादा रन बनने की उम्मीद हैं।

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) तीसरे टी-20 में शानदार बल्लेबाजी करती हुई नजर आई थी। राजकोट के मैदान में भी भारतीय टीम बल्लेबाजी का अनुकूल विकेट का फायदा उठाती दिख सकती है। इस पिच पर स्पिनर बड़ी भूमिका अदा करते नजर आ सकते हैं। भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) पिछले मैच में अच्छी भूमिका में दिखे थे। राजकोट के मैदान में चहल अपने तरीके से अच्छा फायदा लेते नजर आ सकते हैं।

राजकोट के मैदान में भारतीय टीम के रिकॉर्ड

image

भारत ने राजकोट में 3 मैच खेले हैं और 2-1 से आगे रहते हुए उसे केवल एक बार हार मिली है।
1. 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।
2. 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 रन से हार हुई थी।
3. आखिरी मैच भारत ने राजकोट में 2019 में खेला था, जिसमें भारत ने 2019 में बांग्लादेश को 8 विकटों से हराया था।

भारत और साऊथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11

image

भारतीय टीम: वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीका टीम: रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, रस्सी वैन डेर डूसन, वेन पार्नेल, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे।

Tags: ऋषभ पंत, टेम्बा बवुमा, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम,