इंडिया और साऊथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही हैं। पहले टी-20 मैच में ईशान ने भारत को काफी अच्छी शुरूआत दी थी। ईशान किशन ने पहले मैच में 48 गेंदों में 76 तो दूसरे मैच में 34 रनों की पारी खेली। तीसरे टी-20 मुकाबले में ऋषभ पंत वेंकटेश अय्यर को ईशान के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकते हैं।  ईशान और वेंकटेश अय्यर दोनों को ही तीसरे टी-20 मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा।

वेंकटेश अय्यर के लिए आईपीएल सीजन 2022 उतना खास नहीं रहा हैं। लेकिन टीम इंडिया में जब उन्हें को डेब्यू का मौका मिला था। तब शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए थे। तीसरे टी-20 मुकाबले में ऋतुराज की जगह वेंकटेश को टीम में जगह और ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मिल सकती हैं। वेंकटेश और ईशान किशन दोनों के ऊपर काफी जिम्मेदारी रहेगी। उन्हें भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत देनी होगी। ताकि अगले क्रम के बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव ना बने और वे टीम को ऊंचे स्कोर तक लेकर जा सके।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भारत की प्लेइंग 11

IND vs RSA: भारत के इन दो गेंदबाजो के प्लेइंग 11 में शामिल होने से छूटने लगेंगे साऊथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के पसीने

वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।