IND vs SA : “आज पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों को भी…” प्लेयर ऑफ़ द मैच लुंगी एंगिडी ने किया खुलासा, बताया कैसे तोड़ी भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर

By Akash Ranjan On October 30th, 2022
IND vs SA : "आज पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों को भी..." प्लेयर ऑफ़ द मैच लुंगी एंगिडी ने किया खुलासा, बताया कैसे तोड़ी भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर

टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) में आज यानी 30 अक्टूबर रविवार को तीसरा मैच भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच पर्थ के ऑप्टस ग्राउंड (Optus Stadium Perth) पर खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 20 साउथ अफ्रीका को 134 रन का लक्ष्य दिया।

जिसे अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच के हीरो रहे साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) जिन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। इसी वजह से इन्हे प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया है।

प्लेयर ऑफ़ द मैच लुंगी एंगिडी का बयान

धीमी शुरुआत करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ जब रफ़्तार पकड़ने की कोशिश में थे तभी साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) ने अपना जलवा दिखाया और एक झटके में भारतीय टॉप आर्डर यानी 4 बल्लेबाज़ों को सस्ते में आउट कर दिया। जिस वजह से इन्हे प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया है। वही मैच के बाद लुंगी एंगिडी ने कहा कि,

“यह एक रोमांचक मैच था। जब इतने क़़रीब कोई मैच आता है, तो आप एक गेंदबाज़ के रूप में अधिक कुछ नहीं कर सकते। विश्व कप में प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मैंने इस मैदान पर बहुत मैच होते हुए देखा है। मैं यहां पर खेला भी हूं। आज पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों को भी मदद मिल रही थी। 10 ओवर के बाद मार्करम और मिलर ने हमारे लिए यह मैच जीत लिया।”

ऐसा रहा मैच का हाल

टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) में आज यानी 30 अक्टूबर रविवार को तीसरा मैच भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच पर्थ के ऑप्टस ग्राउंड (Optus Stadium Perth) पर खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था।

वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना कर इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है।

Tags: टी20 वर्ल्डकप, प्लेयर ऑफ़ द मैच, लुंगिसानी एनगिडी,