IND vs RSA: 3 खिलाड़ी जो अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए फेल तो टीम से बाहर होना तय, उनके लिए है करो या मरो

By Twinkle Chaturvedi On May 22nd, 2022
आईपीएल खत्म होने के बाद भी जारी रहेगा क्रिकेट एंटरटेनमेंट, भारतीय टीम की 6 महीने का शेड्यूल जारी

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) जल्द ही नीली जर्सी पहनकर साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ खेलने के लिए तैयार है। साऊथ अफ्रीका क्रिकेट टीम जल्द ही भारत दौरे के लिए आ रही है जिसमें दोनों टीमों के बीच 5 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच 9 जून से भारत के अलग-अलग मैदानों दिल्ली, बैंगलोर, कटक, विजाग और राजकोट में खेला जाएगा जिसकी घोषणा बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही कर दी थी। इस टी-20 श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने 18 सद्सीय टीम की घोषणा कर दी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को इस टी-20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया हैं। केएल राहुल का यह आईपीएल सीजन कमाल का रहा है बल्ले से रन और कप्तानी में राहुल ने शानदार काम किया हैं।

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशन किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

3 खिलाड़ी जिनका अगर रहा प्रदर्शन फीका तो होना पड़ेगा टीम से बाहर

भारतीय टीम 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी हैं। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह दो युवा होनहार खिलाड़ी जिन्हें इस सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिलेगा। दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या जिनकी बड़े समय बाद टीम में वापसी हुई है। उम्मीद रहेगी कि आईपीएल के फार्म को भारतीय टीम में भी ये खिलाड़ी बरकरार रखे।

ईशान किशन, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल अगर आईपीएल के लिहाज़ से बात करे तो यह सीजन ईशन किशन और अक्षर पटेल के लिए उतना अच्छा नहीं रहा हैं। भारतीय टीम में इन तीनों खिलाड़ियों को मौका मिला हैं। ऐसे में इन्हें इस मौके को अपने पक्ष में करके इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारतीय टीम इन श्रृंखलों से ही विश्व कप के लिए टीम चुनेगी। इसलिए इन तीनों खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश करनी होगी।

Tags: अक्षर पटेल, ईशान किशन, भारतीय क्रिकेट टीम, रवि बिश्नोई,
Exit mobile version