IND vs SA: भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियों ने मिलकर उड़ाई साऊथ अफ्रीका के रातों की नींद, तीसरे वनडे से पहले ही कांपने लगे हैं हाथ

By Twinkle Chaturvedi On October 9th, 2022
IND vs SA: भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियों ने मिलकर उड़ाई साऊथ अफ्रीका के रातों की नींद, तीसरे वनडे से पहले ही कांप लगे हैं हाथ

भारतीय टीमः भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। सीरीज का दूसरा मैच आज जीएससीए स्टेडियम (JSCA STADIUM RANCHI) में दोपहर 1:30 बजे से खेला जा रहा था। साऊथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज (KESHAV MAHARAJ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम 7  विकेट के नुकसान पर 278 रन बना पाई थी। भारत ने रन चेज में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) के शानदार पारी के चलते लक्ष्य की प्राप्ति 45.5 ओवरों में कर 7 विकटों से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर ली हैं। आज भारतीय टीम की जीत के तीन हीरो रहे हैं, आइए आपको बताते हैं-

1. सिराज की घातक गेंदबाजी

भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज आज घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं।  सिराज (MOH. SIRAJ) ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 38 रन दिए और 3 अहम विकेट टीम को दिलाई। सिराज ने पहले दूसरे ही ओवर में क्विंटन डी कॉक को आऊट कर अफ्रीका को बड़ा झटका दिया था। उसके बाद खतरनाक नजर आए रीजा हैंड्रिक्स को 74 रनों पर पवेलियन भेजने का काम किया।

डेथ में सिराज ने अफ्रीकी कपतान केशव महाराज को 5 रन पर अपना निशाना बनाया हैं। आज सिराज ने हेनरिक क्लासेन का शानदार कैच भी पकड़ा हैं। आज सिराज अपनी गेंदबाजी में पूरे के पूरे 100 नंबर पर उतर आए हैं। सिराज पावरप्ले के साथ आज डेथ में कमाल के नजर आए जो भारतीय टीम के लिए अच्छी बात हैं। आज सिराज की गेंदबाजी भारतीय टीम के जीत की सबसे बड़ी वजह रही हैं।

2. ईशन किशन की 93 रनों की करिश्माई पारी

भारतीय टीम आज रन चेज में 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। फिर से आज भारत की ओपनिंग जोड़ी 28 रन पर शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) के 13 रनों के साथ टूट गई। उसके बाद शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) भी 28 रन बनाकर आऊट हो गए। 48 रन के स्कोर पर ही भारत के 2 विकेट गिर चुके थे।

फिर ईशान किशन (ISHAN KISHAN) और श्रेयस अय्यर के बीच हुई साझेदारी ने भारत के लिए काम आसान कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच आज 161 रनों की विशाल साझेदारी हुई। ईशान किशन पिछले मैच में एक अच्छी पारी खेलने में नाकामयाब थे।

आज ईशान अपने तीन नंबर के बल्लेबाज की जिम्मेदारी पूरी तरह संभालते हुए आज ईशान ने भारत को दबाव से बचाते हुए 84 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 93 रनों की शानदार पारी खेली। ईशान किशन अपने शतक से जरूर चूके लेकिन उनकी पारी टीम के काफी काम आयी हैं। उनकी यह पारी भारत के जीत का कारण बन गई हैं।

3. श्रेयस अय्यर की नाबाद शतकीय पारी

भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने पहले वनडे मैच में भी अपने अर्धशतकीय पारी से भारत की जीत में योगदान देने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन भारत को 9 रनों से ही हार का सामना करना पड़ा था। आज श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। जब श्रेयस बल्लेबाजी के लिए आए थे 48 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे भारत इस वक्त मुसीबत में थी।

ईशन किशन के साथ साझेदारी ने काम हल्का कर दिया। आज श्रेयस अययर ने अपनी लगातार छठी इनिंग में दूसरी बार हाफ सेंचुरी जड़ी। श्रेयस ने अर्धशतक के बाद समय लेकर खेला और फिर बड़े ही आराम से अपना दूसरा वनडे शतक स्टाइल में पूरा कर लिया। श्रेयस ने आज 111 गेंदों में 15 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया। उनका यह नाबाद शतक ने भारतीय टीम को आज जीत दिलवा दी हैं।

Tags: ईशन किशन, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद सिराज, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर,