IND vs SA: गौतम गंभीर ने विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा को नज़रअंदाज़ कर इस बल्लेबाज़ को बताया बेस्ट

By Akash Ranjan On June 15th, 2022
IND vs SA: गौतम गंभीर ने विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा को नज़रअंदाज़ कर इस बल्लेबाज़ को बताया बेस्ट

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए मौजूदा दिग्गजों को पीछे छोड़ इस बल्लेबाज़ पर दांव खेला है। बीते 12 जून को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। जहाँ इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए तैयारी के लिए यह अच्छा होगा। इसी मैच के बाद गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी है।

गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को चुना अपना ओपनर

विराट कोहली(Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे सीनियर खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी सीरीज़ में आराम लिए हुए हैं। ऐसे में टीम इंडिया में युवाओं को जम कर मौका मिल रहा है, यही वजह है कि टी20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ चेक हो रही है। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि इन सभी खिलाड़ियों से पहले वे ईशान किशन (Ishan Kishan) को अपनी पहली पसंद बनाएंगे।

कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि,

“ सवाल यह है कि जब केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करेंगे, तो क्या भारतीय टीम उनके साथ बनी रहेगी? क्योंकि आप हमेशा एक्स-फैक्टर और निडर दृष्टिकोण रखने की बात करते हैं। वह रन बनाता है या नहीं, वह उस निडर दृष्टिकोण में लाता है। क्या वे उसके और रोहित के साथ शुरुआत करने और केएल राहुल को मध्य क्रम में खेलने के लिए लुभाएंगे।”

ऑस्ट्रेलिया की पिच पर अच्छे रहेंगे ईशान किशन

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप जो कि ऑस्ट्रेलिया में होगा, उन पिचों पर ईशान किशन बेहद अच्छे साबित होंगे। उन्होंने कहा कि,

“लेकिन मैं उसके साथ ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में बने रहना चाहता हूं जहां उछाल वाले विकेट होंगे और वह बैकफुट से खींचना पसंद करता है और वह लंबी गेंद को बहुत अच्छी तरह से हिट करता है। मुझे लगता है कि उन्हें इस टी20 विश्व कप के लिए उनके साथ बने रहना चाहिए।”

अगर हम ईशान किशन (Ishan Kishan) को देखें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 76 और दूसरे मुकाबले में 34 रनों की शानदार पारी खेली।

Tags: IND vs SA, ईशान किशन, गौतम गंभीर, टी20 वर्ल्डकप,