IND vs SA: क्रिकेट की ऐसी दीवानगी आपने कही नहीं देखी होगी, टिकट न मिलने पर महिलाओं ने लाइन को बनाया WWE का रिंग

By Akash Ranjan On June 10th, 2022
IND vs SA: क्रिकेट की ऐसी दीवानगी आपने कही नहीं देखी होगी, टिकट न मिलने पर महिलाओं ने लाइन को बनाया WWE का रिंग

हमारे देश में क्रिकेट की दीवानगी लोगों के सिर पर इस कदर सवार रहती है कि इसे देखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते। कुछ ऐसा ही गुरुवार को देखने को मिला, जहां कटक में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच की टिकट बिक्री के दौरान महिलाएं आपस में भिड़ गई और टिकट खरीदने आए लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

आपको बता दें कि 12 जून को भारत और साउथ अफ्रीका को पांच मैचों की t20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। पहले मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

कटक में दूसरे मैच की टिकटों की बिक्री पर मची अफरातफरी

IND vs SA T20 सीरीज की सबसे खास बात ये है कि इस सीरीज के मैच उन स्टेडियम में खेले जाने हैं, जहां पिछले कुछ सालों में गिने-चुने मैच ही आयोजित हुए हैं। इस वज़ह से इस सीरीज को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को ओडिशा के कटक में खेला जाना है। इस मैच की टिकट हासिल करने के लिए फैंस के बीच होड़ लग गई। ये होड़ कुछ ही समय बाद अफरातफरी में तब्दील हो गई और बात हाथापाई तक पहुँच गई। टिकट खरीदने आए लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि स्टेडियम में दर्शकों के लिए 12 हजार टिकट उपलब्ध थे, जबकि कटक के 12 बाराबती स्टेडियम में करीब 40 हाजर लोग टिकट खरीदने पहुंच गए थे। ऐसे में टिकट ना मिल पाने के चलते लोगों में खासा आक्रोश देखा गया, जिसे शांत करना पुलिस के लिए भी एक चुनौती था।

3 साल से नहीं हुआ कोई भी इंटरनेशनल मैच

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पिछले 3 साल से भारत में कम ही इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें कटक में तो साल 2019 में आखिरी मुकाबला खेला गया था। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी भी 3 साल बाद मैदान पर जाकर क्रिकेट का लुत्फ उठाने के लिए काफी उत्सुक है। इसी के चलते ही टिकट काउंटर पर इतनी भीड़ जमा हो गई और कड़ी धूप में भी लोग टिकट खरीदने के लिए वहां पहुंच गए। लेकिन टिकटों की कमी के चलते वहां गहमागहमी का माहौल हो गया।

Tags: IND vs SA, क्रिकेट,