IND vs SA: साउथ अफ्रीका को तबाह करने के लिए टीम इंडिया में धोनी के इस जाबांज को मिला है मौका, विस्फोटक बैटिंग में माहिर

By Akash Ranjan On June 5th, 2022
IND vs SA: साउथ अफ्रीका को तबाह करने के लिए टीम इंडिया में धोनी के इस जाबांज को मिला है मौका, विस्फोटक बैटिंग में माहिर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ 9 जून से होने वाला है। इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दे कर केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया है। इसी वजह से अब सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि रोहित शर्मा की जगह किस बल्लेबाज को केएल राहुल के साथ ओपनिंग करवाया जायेगा।

टीम इंडिया में धोनी के इस जाबांज को मिला है मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान पर उतारा जा सकता है। जबकि आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) को बाहर बैठाया जा सकता है। ऋतुराज गायकवाड़ IPL में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni ) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए खेलते हैं, जबकि ईशान किशन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) टीम का हिस्सा हैं।

विस्फोटक बैटिंग में माहिर ये खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ही ईशान किशन (Ishan Kishan) का पत्ता काट सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस साल IPL 2022 के 14 मैचों में 368 रन बनाए थे। ऋतुराज गायकवाड़ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, टीम इंडिया, भारत और साउथ अफ्रीका,