IND vs SA: साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ से दीपक चाहर ने मांकडिंग के जरिए कर दी मौज़, रोहित शर्मा भी नहीं रोक पाए हंसी वायरल हुआ VIDEO

By Akash Ranjan On October 5th, 2022
IND vs SA: साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ से दीपक चाहर ने मांकडिंग के जरिए कर दी मौज़, रोहित शर्मा भी नहीं रोक पाए हंसी वायरल हुआ VIDEO

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार 04 अक्टूबर को इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में शाम 7 बजे से खेला गया। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रौसो ने टीम के लिए शतकीय पारी खेली है। लेकिन इस मैच के दौरान मांकडिंग (Mankading) आउट का चांस बना था। हालांकि भारतीय के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Triston Stubbs) को वार्निंग दे कर छोड़ दिया है। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

दीपक चाहर ने की मांकडिंग करने की कोशिश

दरअसल, साउथ अफ्रीकी की पारी का 16वां ओवर भारत की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) डाल रहे थे। वहीं उस समय अफ्रीका की ओर से राइली रूसो और ट्रिस्टन स्टब्बस पिच पर मौजूद थे। ऐसे में जब दीपक ओवर की अपनी पहली गेंद डालने जा रहे थे तो उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े ट्रिस्टन स्टब्बस को पिच से बाहर निकलते हुए देखा।

जिसके चलते उन्होंने (Deepak Chahar) चतुराई के साथ उन्हें मांकड करने की कोशिश की। चाहर के गेंद फैकने तक स्टब्बस क्रीज़ से बाहर जा चुके थे, ऐसे में चाहर अचानक रुक गए और उन्हें मांकड करने जाने लगे। हालांकि दीपक (Deepak Chahar) ने खेल भावना दिखाई और ट्रिस्टन स्टब्बस को चेतावनी दी। यहीं इस पूरी घटना के बाद दीपक चाहर समेत कप्तान रोहित शर्मा भी हंसने पर मजबूर हो गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहाँ देखें वीडियो

ऐसा रहा मैच का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार 04 अक्टूबर को इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में शाम 7 बजे से खेला गया। टीम इंडिया इस सीरीज के पहले दोनों मैचों को जीत कर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। वही इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान साउथ अफ्रीका ने 20ओवर में 3 विकेट के पर 227 रन बनाये। जिसके जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रनो पर ऑल आउट हो गई।

Tags: दिपक चाहर, भारत और साउथ अफ्रीका, मांकड़िंग,