IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीच टी20 सीरीज में इन 3 वजहों से हार्दिक पांडया बनेंगे कप्तान, BCCI लेगी फैसला

By Shadab Ahmad On May 24th, 2022
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीच टी20 सीरीज में इन 3 वजहों से हार्दिक पांडया बनेंगे कप्तान, BCCI लेगी फैसला

भारत बनाम  साउथ अफ्रीका (IND vs SA)  के मैच में केएल राहुल (KLRAHUL) की गैर मौजूदी में हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) टीम के कप्तान हो सकते हैं। भारतीय टीम 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो रही है। इसमें टी 20 टीम के कप्तान केएल राहुल को टीम से साथ इंग्लैंड भी जाना है। ऐसे में टीम के शेष 2 मैच में टीम की कमान हार्दिक पांडया को लगभग मिलना तय है। आज हम आपको इस लेख में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी 2 मैचों में हार्दिक पांडया के कप्तान बनने पर के 3 प्रमुख कारण बताएंगे। यह हैं कारण..

1- केएल राहुल की गैर मौजूदी में हार्दिक पांडया होंगे सबसे सीनियर खिलाड़ी

बीसीसीआई (BCCI) ने इस बार टी 20 व टेस्ट टीम के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई है। इसमें एक टीम इंग्लैंड के दौरे पर होगी तो दूसरी टी 20 टीम साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ मैच खेलेगी। इन दोनों टीमों का हिस्सा केएल राहुल होंगे। भारतीय टीम 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरान साउथ अफ्रीका से दूसरी टीम 3 टी 20 मैच खेल चुकी होगी।

दोनों टीमों में होने के कारण केएल राहुल को इंग्लैंड (ENGLAND) के दौरे पर जाना होगा। ऐसे में टी 20 टीम की बागडोर हार्दिक पांडया के हाथ में जा सकती है। इसका सबसे अहम कारण यह है कि हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) टीम में केएल राहुल के बाद सबसे सीनियर खिलाड़ी होंगे। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इनका कप्तान बनना तय माना जा रहा है।

2- आईपीएल में बेहरीन कप्तानी के चलते मिलेगा अवसर

केएल राहुल (KL RAHUL) की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांडया का कप्तान बनने का दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हार्दिक पांडया बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर टीम को लीग मैचों में नंबर वन बना दिया है। इसके अलावा मैच में फील्ड सेटिंग व गेंदबाजों के प्रयोग में उनको काफी अनुभव है। यह सब कुछ उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में कप्तान बनाने में मददगार साबित होंगे.

3- सभी खिलाड़ियों को तालमेल बिठाने में रहे हैं कामयाब

हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) को इस कारण भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों में कप्तान बनाया जा सकता है कि वो खिलाड़ियों को तालमेल बिठाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। आईपीएल(IPL) में देखा गया है कि एक कप्तान के तौर पर वो खिलाड़ियों को खेलने की आजादी देने के साथ उनको बेहतर करने की सलाह लगातार देते रहते हैं।

इसके हर टीम का हर  खिलाड़ी उनके साथ खड़ा रहता है। यह कारण भी उनको कप्तान बनाने में अहम साबित हो सकता है। इन तीनों कारणों की वजह से यह तय माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के अंतिम 2 मैच में हार्दिक पांडया कप्तान होंगें।

Tags: केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, भारतीय क्रिकेट टीम, हार्दिक पांडया,