IND vs SA: कप्तान शिखर धवन ने खिलाड़ियों के बजाय इन्हें दे दिया जीत का सारा क्रेडिट, टीम को लेकर कही चौकाने वाली बात

By Akash Ranjan On October 11th, 2022
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज जीतने पर कप्तान शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज का आख़िरी मुकाबला आज मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दोपहर 1 बजे से खेला गया। जहां भारत ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया।

वहीं, इस मैच और सीरीज में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान युवा खिलाड़ियों को इस जीत का श्रेय दिया। आइए जानते है धवन ने क्या कहा?

शिखर धवन ने इन खिलाड़ियों को दिया सीरीज जीत का श्रेय

दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। बता दें निर्णायक मैच में भारतीय टीम को 7 विकेटों से रोमांचक जीत हासिल हुई। इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी खुश नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि ये एक शानदार जीत है। जिस तरह से हमारे युवा खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा,

‘मुझे सभी खिलाड़ियों पर गर्व है। वह युवा खिलाड़ी हैं और जिस तरह उन्होंने प्रदर्शन दिखाया ,वो सराहनीय था। उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई थी उसे उन्होंने बखूबी अंजाम दिया। मैं अपने सपोर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने युवा खिलाड़ियों को किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने दी। साथ ही मैं अपने इस सफर को काफी एंजॉय कर रहा हूं और अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करता हूं।’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं चले गब्बर

बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में कामयाबी जरूर मिली हो, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला इस वनडे सीरीज में खामोश नजर आया। जहां तीन वनडे मैच में उन्होंने कुल 25 रन बनाए।

बता दें पहले वनडे में धवन 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने 13 रन बनाए। वहीं निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 8 रन ही बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 57.14 का रहा। ऐसे में उनके फ्लॉप प्रदर्शन के चलते उन्हें आलोचकों का सामना करना पड़ रहा है।

Tags: अरुण जेटली स्टेडियम, भारत और साउथ अफ्रीका, शिखर धवन,