IND vs SA: भारत के खिलाफ करो या मरो मुक़ाबले में ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी, दांव पर है टी20 सीरीज

By Akash Ranjan On October 2nd, 2022
IND vs SA: भारत के खिलाफ करो या मरो मुक़ाबले में ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी, दांव पर है टी20 सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज़ (IND vs SA 2nd T20) का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। दोनों ही टीमें के बीच सीरीज का यह दूसरा मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम (Baraspara Cricket Stadium) में खेला जाएंगा। पहले मैच की बात करे तो मेजबान टीम इंडिया ने पहले मैच में मेहमान साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया था।

जिससे भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना लिया है। अगर भारत दूसरा मैच भी जीत जाता है तो, सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। लेकिन अफ्रीका को कम आंकना टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन सकती है। ऐसे में इसकी भरपूर सम्भावन है कि दूसरा मैच बेहद रोमांचक रहने वाला है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि भारत-और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले इस में साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी क्या हो सकती है।

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी

टी20 वर्ल्ड कप से पहले (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाली सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। इस सीरीज के जरिए खिलाड़ी अपने रिदम में लौटने के पूरी कोशिश करेंगे। वहीं रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान टेम्बा बवुमा और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock and Temba Bavuma) को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है।

पिछले मैच में ये सलामी जोड़ी फ्लॉप साबित हुई। दोनों ही खिलाड़ी दूसरे ओवर में आउट होकर चलते बने। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी इस मुकाबले में कोई गलती नहीं करना चाहेंगे। वैसे क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बवुमा दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। डी कॉक ने भारत के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 7 मैच खेले है। जिसमें 34 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए है। ऐसे में भारत के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों की स्क्वाड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, अर्शिदीप सिंह और हर्षल पटेल।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज़ शम्सी, ब्योर्न स्टब्सी, ट्रिस्टन फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ।

Tags: टी20 सीरीज, भारत और साउथ अफ्रीका, सलामी जोड़ी, साउथ अफ्रीका,