IND vs SA: दूसरे मैच में 16 रन से जीत कर भारत ने रचा इतिहास! पहली बार अपने घर में साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में हराया

By Akash Ranjan On October 2nd, 2022

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज़ (IND vs SA 2nd T20) का दूसरा मुकाबला आज यानी 2 अक्टूबर को गुवाहाटी (Guwahati) के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम (Baraspara Cricket Stadium) में शाम 7 बजे से खेला गया। सीरीज के पिछले मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी।

वहीं इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाये। जवाब में मेहमान साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाये। जिसके बाद भारत ने इस मैच को 16 रनो से जीत लिया है।

भारत की पारी, 20 ओवर में 237/3

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की शुरूआत ज़बरदस्त रही। लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की, राहुल ने पहली ही गेंद पर चौके के साथ शुरुआत की। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा, वह 43 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित और राहुल जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब 7वें ओवर के समय एक सांप स्टेडियम में नजर आया। कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा, लेकिन ग्राउंड्समैन ने सांप को पकड़कर बाहर किया। मैच फिर शुरू हुआ। लोकेश राहुल ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद अपना विकेट गवा बैठे। लोकेश राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके जड़े।

सूर्यकुमार यादव और विराट ने निभाई शतकीय साझेदारी

सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और आते ही तेज अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की, उन्होंने इस बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में अपने एक हजार रन पूरे किए, वह सबसे तेज अंतर्राष्ट्रीय टी20 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव का ये अर्धशतक टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा तेज अर्धशतक था।

18 गेंदों पर लोकेश राहुल ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था, आज सूर्या ने भी 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। अभी भी यूवी इस लिस्ट में टॉप पर हैं, उन्होंने 2007 में 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।

सूर्यकुमार यादव 19वें ओवर में रन आउट हुए, विराट और उनके बीच तालमेल में कमी दिखी। खैर, एक अच्छी और रिकॉर्ड भरी पारी का अंत और जब वह ग्राउंड से बाहर जा रहे थे, पूरा स्टेडियम तालियों से गूँज रहा था। सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में 61 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और इतने ही चौके लगाए।

विराट कोहली अपने अर्धशतक से 1 रन दूर रह गए, उन्होंने नावाद 49 रन बनाए। 28 गेंदों में विराट ने इस पारी में 1 छक्का और 7 चौके जड़े। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की पारी, 20 ओवर में 221

साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी के रूप में तेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक ने पारी की शुरुआत की। पहले ओवर में दीपक चाहर ने कोई रन नहीं दिया, वहीं दूसरे ओवर में अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के टॉप आर्डर को एक बार फिर बिखेर दिया। अर्शदीप ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में तेम्बा बावुमा (0) और रैली रूसो (0) को आउट किया। तीसरे ओवर में फ्लड लाइट नहीं जलने के कारण मैच रोका गया, करीब आधे घंटे तक मैच रुका रहा।

शुरूआती झटकों के बाद पॉवरप्ले तक मार्क्रम और क्विंटन डिकॉक ने विकेट बचाए रखी। दोनों ने 46 रनों की साझेदारी की, तीसरे विकेट के रूप में एडेन मार्क्रम आउट हुए। पॉवरप्ले खत्म होने के बाद पहला ओवर डाल रहे अक्षर पटेल ने मार्क्रम को बोल्ड किया। मार्क्रम ने आगे पैर निकालकर डिफेंस करना चाहा, लेकिन गेंद ने टर्न लेते हुए विकेट्स को उड़ाया। मार्क्रम ने 19 गेंदों में 33 रन बनाए।

इसके बाद डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक ने भारतीय गेंदबाज़ो की क्लास लेना शुरू कर दिया। दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाज़ो के पसीने निकाल दिए। दोनों ने मिल कर साउथ अफ्रीका का स्कोर पहले 100 फिर 150 फिर 200 रन के पार ले गए। जिसमें किलर मिलर ने तूफानी शतक जड़ा।

Tags: टी20 सीरीज, बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम, भारत और साउथ अफ्रीका,