IND vs SA: दूसरे वनडे में भारत को हरा कर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी साउथ अफ्रीका की टीम, कप्तान बावुमा देंगे इस प्लेइंग-XI को मौका

By Akash Ranjan On October 8th, 2022
IND vs SA : दूसरे वनडे में भारत को हरा कर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी साउथ अफ्रीका की टीम, कप्तान बावुमा देंगे इस प्लेइंग-XI को मौका

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में 9 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से खेला जायेगा। सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रनो से करारी हार का स्वाद चखाया। जिससे अफ्रीकी टीम 1-0 से आगे हो चली है।

वहीं अब सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी मेहमान टीम जीत दर्ज करती है वो वनडे सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। लेकिन ऐसा करना मेहमान टीम के आसान नहीं होगा। इसकी बड़ी वजह भारतीय टीम के दमदार खिलाड़ी है, वे किसी भी वक़्त मैच में वापसी कर सकते है। तो आइये जानते है दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग-XI क्या हो सकती है।

दूसरे मैच में ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले (IND vs SA) में एक बार फिर जानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आयेंगे। तीसरे नंबर पर टेम्बा बवुमा बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आयेंगे। पहले वनडे मुकाबले में उनका बल्ला खामोश नजर आया था ऐसे में उनसे एक सीरीज जीत के लिए एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

नंबर चार पर ऐडन मारक्रम पारी को सँभालते हुए नजर आयेंगे। नंबर पांच पर हेनरिक क्लासेन एक बार फिर टीम के लिए संकट मोचन की भूमिका में नज़र आने वाले है। तूफानी बल्लेबाज़ और किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर टीम के एक फिनिशर की भूमिका में नज़र आने वाले है।

दूसरे मैच में ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी

अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाड़ा दूसरे वनडे मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका के लिए तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई करते हुए नज़र आयेंगे। पहले मुकाबले में भी उन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये थे। उनके साथ लुंगी एनगीडी भी पिछले वनडे मुकाबले की तरह दूसरे वनडे में भी 3 विकेट चटकाकर उनका पूरा साथ देते हुए दिखाई देंगे।

इसके अलावा अनुभवी वैन पार्नेल भी भारत के खिलाफ पिछले मैच का अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे।

तबरेज़ शम्सी की जगह कप्तान एनरिख नॉर्खिया को मौका दे सकते है। शम्सी पिछले मुकाबले में महंगे साबित हुए थे। इसके साथ ही स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी केशव महाराज के हाथों में होंगी। पिछले मुकाबले में उन्होने भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा था और दूसरे मुकाबले में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद है।

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-XI

साउथ अफ्रीका की संभावित XI: यानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बवूमा, एडम मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, कगिसो रबाड़ा, वेन पार्ले, केशव महाराज, लुंगि एंगीडी, तबरेज़ शम्सी।

Tags: जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, भारत और साउथ अफ्रीका, संभावित प्लेइंग-XI,