IND vs SA: पहले वनडे में मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हुए अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवूमा, भारत के इस बल्लेबाज़ को बताई वज़ह

By Akash Ranjan On October 7th, 2022
IND vs SA: पहले वनडे में मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हुए अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवूमा, भारत के इस बल्लेबाज़ को बताई वज़ह

टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को पहले वनडे मैच में 9 रनो से हरा दिया है। बता दें कि टी20 सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जा रही है। जिसका आग़ाज़ 06 अक्टूबर से हो चूका है। पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बदौलत ये जीत अपने नाम की।

वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के लिए 250 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको टीम इंडिया (Team India) हासिल करने में नाक़ाम साबित हुई। लेकिन भारत के खिलाफ मिली इस जीत के बाद भी अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवूमा खुश नजर नहीं आए। इसकी वजह मैच के बाद उन्होंने खुद कहा है। क्या कहा है आइये जानते है।

टेम्बा बवूमा जीत के बाद भी नहीं हुए खुश

भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 15 ओवर में उनकी टीम दबाव महसूस कर रही थी। कप्तान ने कहा कि,

“ये एक अच्छी भिड़ंत थी। जाहिर तौर पर संजू ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया, लेकिन हमारे खिलाड़ी भी अंत तक डटे रहे और जीत हासिल की। पिच पर ज्यादा घास नहीं थी, बीच के ओवर्स में हमनें मेरा और एडन का विकेट गंवा दिया। लेकिन मिलर और क्लासेन ने एक साथ अच्छी साझेदारी निभाई और एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। पहले 15 ओवर में केजी और पार्नेल ने गेंदबाजी की। पहले 15 ओवर में हम दबाव में थे लेकिन दिन के अंत तक हम दबाव से उबर गए थे।”

नहीं चला कप्तान टेम्बा बवूमा का बल्ला

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों की तरह इस मैच में भी टेम्बा (Temba Bavuma) का बल्ला शांत नजर आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम को अच्छी शुरुआत भले ही नहीं मिल पाई, लेकिन टीम के डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। पारी की शुरुआत करने के लिए यानेमन मलान ने 22 रन की पारी खेली, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 48 रनों पर ही पवेलियन लौट गए।

वहीं कप्तान टेम्बा बवूमा ने महज 8 रन बनाए। एडन मारक्रम इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जो टीम के लिए एक भी रन नहीं बना सके। जहांएक तरफ टीम के सभी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन दिखाने में फेल हुए, तो दूसरी तरफ मिलर और हेनरिक की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को खूब पिटाई की। हेनरिक और मिलर ने टीम के लिए नाबाद पारी खेलते हुए क्रमश: 74 और 75 रन जोड़े। इन दोनों की आतिशी पारी के दम पर ही टीम 249 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई।

Tags: टीम इंडिया, टेम्बा बवूमा, साउथ अफ्रीका,