IND vs SA: लगातार गिरती जा रही भारतीय टीम की फील्डिंग का स्तर, मैदान के बाहर खड़े इस लड़के ने कैच पकड़ कर दिखाया आईना, देखें VIDEO

By Akash Ranjan On October 7th, 2022
IND vs SA: लगतार गिरती जा रही भारतीय टीम की फील्डिंग का स्तर, मैदान के बाहर खड़े इस लड़के ने कैच पकड़ कर दिखाया आईना, देखें VIDEO

फील्डिंग: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 06 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Sports City) में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाये। जिसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) जिसके जवाब में टीम इंडिया 40ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी और साउथ अफ्रीका ने 9 रन से मैच जीत लिया।

वहीं भारतीय टीम इस मैच (IND vs SA) में भी फील्डिंग में खराब प्रदर्शन करती नजर आई। वहीं सोशल मीडिया पर इसका नजारा देखने को मिल रहा है, लेकिन एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें भारतीय खिलाड़ी के हाथों कैच ड्रॉप हुआ, तो मैदान के बाहर मौजूद एक शख्स ने कैच पकड़कर महफिल लूट ली है।

मैदान के बाहर खड़े शख्स ने लपका कैच

दरअसल भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन इस मैच में भी भारतीय टीम की फील्डिंग फ्लॉप नजर आई।

जहां 19वें ओवर पर खिलाड़ियों ने दो अहम कैच ड्रॉप किए। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आवेश खान के हाथों कैच ड्रॉप हुआ, लेकिन मैदान के बाहर दूसरे भारतीय ने इस कैच को शानदार तरीके से लपक लिया। ऐसे में इस शख्स ने कैच पकड़कर खूब महफिल लूट ली है और भारतीय खिलाड़ियों की मुंह पर बेइज्जती कर दी।

यहाँ देखें वीडियो

लगतार गिरती जा रही टीम इंडिया की फील्डिंग का स्तर

दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज में सिर्फ 10 दिनों का समय रहता है। लेकिन इस समय भारतीय फील्डिंग टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है। जहां एशिया कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने अहम कैच ड्रॉप किया था, जिसके चलते भारत को एशिया कप में फाइनल से पहले ही बाहर होना पड़ा।

वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज से डेविड मिलर का एक कैच पकड़ने के बाद भी ड्रॉप हुआ, उनका पैर बाउंड्री के बाहर चला गया था।

वहीं अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खराब फील्डिंग का नजारा देखा गया। ऐसे में देखा जाए तो इस साल भारत ने T20I में 25% कैच ड्रॉप किए है। सिर्फ श्रीलंका की फील्डिंग भारत से भी खराब रही, जिसने लगभग 26% कैच छोड़े। ऐसे में भारत को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में ये कमजोरी जीत नहीं दिला पाएगी।

Tags: टीम इंडिया, फील्डिंग का स्तर, भारत और साउथ अफ्रीका,