IND vs RSA, STAT PREVIEW: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, कप्तान ऋषभ पंत ने खराब दौर में भी लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन 

By Aditya tiwari On June 15th, 2022
IND vs RSA, STAT PREVIEW: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, कप्तान ऋषभ पंत ने खराब दौर में भी लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन 

दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के आज खिलाफ तीसरा टी20 मैच विशाखापत्तनम में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने खेला. जहाँ एक बार फिर से टेम्बा बावुमा (TEMBA BAVUMA) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने 20 ओवर में 179 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दक्षिण अफ्रीका नहीं कर पायी और 48 रनों से हार गई. इस मैच में कुल 9 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने खराब फॉर्म के बाद भी कई बड़े रिकॉर्ड्स बना दिया है.

इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, ऋषभ पंत ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 18 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें 10 मैच भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने जीता है तो वहीं अफ्रीका ने 8 मैच जीते हैं.

2. रितुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अर्धशतक लगाया है.

3. ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथा अर्धशतक लगाया है.

IND vs SA: टीम इंडिया ने 48 रनों से मैच जीत कर की दमदार वापसी, हर्षल पटेल के आगे साउथ अफ्रीका की टीम हुई फेल

IND vs SA: टीम इंडिया ने 48 रनों से मैच जीत कर की दमदार वापसी, हर्षल पटेल के आगे साउथ अफ्रीका की टीम हुई फेल

4. तबरेज शम्सी ने आज 50वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है.

5. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने आज 100वां इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला है.

6. ईशान किशन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 चौके पूरे किए.

7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या (HARDIK PANYDA) ने 200 चौके लगाए.

IND vs SA: तीसरे टी-20 मैच में अपने शानदार गेंदबाजी अटैक से युजवेंद्र चहल ने आगामी टी-20 विश्व कप के लिए पेश की अपने दावेदारी

8. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी प्रारूपों में आठ मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की.

9. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने आज बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली जीत दर्ज की है.

Tags: ईशान किशन, ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेट टीम, रितुराज गायकवाड़,