IND vs RSA: दूसरे टी20 मुकाबले में इस सलामी बल्लेबाजी जोड़ी के साथ उतरेगी भारत, अफ्रीकी गेंदबाजों के छुटेंगे पसीने

By Twinkle Chaturvedi On June 12th, 2022
IND vs RSA: दूसरे टी20 मुकाबले में इस सलामी बल्लेबाजी जोड़ी के साथ उतरेगी भारत, अफ्रीकी गेंदबाजों के छुटेंगे पसीने

भारत (INDIA)  और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) एक-दूसरे के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी शुरू कर दी हैं। सीरीज का दूसरा मैच 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम (BARABATI STADIUM)  में शाम 7ः00 बजे से खेला जाएगा। पहले मैच में इंडिया को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। दूसरे मैच में भारतीय टीम को मजबूत वापसी की जरूरत हैं। दूसरे टी-20 मैच में इंडिया साऊथ अफ्रीका के खिलाफ इस सलामी जोड़ी के साथ उतरती दिखेगी-

ईशान किशन और ऋतुराज के सलामी जोड़ी के साथ ही नजर आएगी भारत

IND vs SA 2022: Aakash Chopra on Ishan Kishan-Ruturaj Gaikwad partnership in 1st T20I

इंडिया और साऊथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच 9 जून को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। पहले टी-20 मैच में ईशान और ऋतुराज ने भारत को काफी अच्छी शुरूआत दी थी। पहले विकेट के लिए दोनो के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई थी। ईशान किशन ने 48 गेंदों में 76 तो वहीं ऋतुराज ने 15 गेंदों में 23 रन बनाए थे। ईशान और ऋतुराज दोनों को ही दूसरे टी-20 मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा।

ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों के लिए ही आईपीएल सीजन 2022 उतना खास नहीं रहा हैं। लेकिन टीम इंडिया में जब दोनों को डेब्यू का मौका मिला हैं। तब शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए थे। पहले टी-20 मुकाबले में भी दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहा हैं। खासकर ईशान का, ऋतुराज और ईशान किशन दोनों के ऊपर काफी जिम्मेदारी रहेगी। उन्हें भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत देनी होगी। ताकि अगले क्रम के बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव ना बने और वे टीम को ऊंचे स्कोर तक लेकर जा सके।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत की प्लेइंग 11

IND vs RSA: भारत के इन दो गेंदबाजो के प्लेइंग 11 में शामिल होने से छूटने लगेंगे साऊथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के पसीने

IND vs RSA: भारत के इन दो गेंदबाजो के प्लेइंग 11 में शामिल होने से छूटने लगेंगे साऊथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के पसीने

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

 

Tags: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम,