IND vs RSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगा मौका

By Shadab Ahmad On May 24th, 2022
IND vs RSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगा मौका

बीसीसीआई(BCCI) ने  भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs RSA) दौरे के लिए अपनी टी 20 टीम की 18 सदस्यीय घोषणा कर दी है। इसमें युवा खिलाड़ियों का अवसर मिला है तो कई भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके खिलाड़ियों की परफॉरमेंस के आधार पर वापसी हुई है।

IND vs RSA मैच के लिए जो 18 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई है, इनमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका न खेलना लगभग अभी से तय है। इसका कारण ये है कि पहले से इसके लिए टीम के पास स्थाई खिलाड़ी हैं। हम आज आपको इस लेख में 3 ऐसे खिलाड़ियों का नाम और कारण बताने जा रहे हैं जो टीम में चयनित होने के बाद भी प्लेइंग इलेवन में स्थान पाना नामुमकिन होगा।

1- रवि बिश्नोई

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs RSA) दौरे के लिए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI) को भी शामिल किया गया है। यह  18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। माना यह जा रहा है कि इनको प्लेइंग इलेवन में स्थान मिलना मुश्किल है। कारण यह है कि भारतीय टीम में पहले से ही एक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) मौजूद हैं।

मौजूदा समय में वो काफी अच्छे फार्म में हैं और रन रोकने के साथ विकेटों को लेने में सफल हैं। आईपीएल (IPL) में इनका प्रदर्शन शानदार रहा है। अब ऐसे में युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) को बैठाकर रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI) का खिलाया जाना संभव नहीं है।

2- अक्षर पटेल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs RSA) के लिए घोषित 18 सदस्यीय टीम में पहले भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का हिस्सा रह चुके अक्षर पटेल (AXER PATEL) की भी वापसी हुई है। यह अपने खराब परफॉरमेंस के कारण टीम से बाहर कर दिए गए थे। अब आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन के चलते इनकी वापसी हुई है। यह आमतौर पर गेंदबाज आलराउंडर हैं।

यह स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs RSA) दौरे के लिए जो टीम चयनित हुई है उनमें आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) को भी स्थान मिला है। माना यह जा रहा है आलराउंडर में हार्दिक पांडया को ही टीम में स्थान दिया जाएगा।  ऐसे में अक्षर पटेल को स्थान मिलना मुश्किल है।

 3- रितुराज गायकवाड़

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs RSA) दौरे के लिए रितुराज गायकवाड़ (RITURAJ GAIKWARD) को भी स्थान दिया गया है। इनका भी प्लेइंग इलेवन तक पहुंच पाना काफी कठिन हो सकता है। यह आमतौर से ओपनर बल्लेबाज हैं और भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में पहले से छठे क्रम तक लगातार स्थाई बल्लेबाज हैं।

इनमें से किसी बल्लेबाज को टीम से हटा पाना काफी कठिन होगा। इतना जरूर है कि किसी बल्लेबाज खिलाड़ी के इंजर्ड हो जाने या फिर भी लगातार खराब परफॉरमेंस के बाद ही रितुराज गायकवाड़ (RITURAJ GAIKWARD) को स्थान मिल सकता है।

Tags: अक्षर पटेल, भारतीय क्रिकेट टीम, रितुराज गायकवाड़,
Exit mobile version