IND vs RSA, STAT: इस मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, रसी वन डर डूसेन ने बल्ले के साथ लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

By Aditya tiwari On June 10th, 2022
IND vs RSA, STAT: इस मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, रसी वन डर डूसेन ने बल्ले के साथ लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जिसमें तेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 211 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की टीम ने 7 विकेट से कर लिया. इस मैच में 11 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. रसी वन डर डूसेन (RASSIE VAN DER DUSSEN) ने कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं.

इस मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, रसी वन डर डूसेन ने रच दिया इतिहास

1. भारतीय टीम (INDIAN TEAM) और दक्षिण अफ्रीका की टीम 16 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें 9 बार भारत ने जीता है तो वहीं 7 बार अफ्रीका ने जीता है.

2. भारतीय टीम इतिहास रचने से चूक गई, उन्होंने लगातार 12 टी20 मैच जीते थे अगर वो आज जीत जाते तो इतिहास बन सकता था.

3. रसी वन डर डूसेन (RASSIE VAN DER DUSSEN) ने आज टी20 इंटरनेशनल में 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

4. ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने आज तीसरा टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाय़ा है.

5. डेविड मिलर (DAVID MILLER) ने आज 5वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया है.

6. रसी वन डर डूसेन ने आज टी20 इंटरनेशनल में 7वां अर्धशतक लगाया है.

7. ड्वेन प्रीटोरियस ने आज 50वां इंटरनेशनल मैच खेला है.

8. हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 101 छक्के पूरे कर लिए हैं.

9. SA द्वारा सर्वोच्च सफल T20I रन चेज़
212 बनाम भारत दिल्ली 2022
206 बनाम वेस्टइंडीज जोहान्सबर्ग 2007
200 बनाम भारत धर्मशाला 2015
189 बनाम भारत सेंचुरियन 2018

10. सर्वोच्च सफल T20I रन चेज़ बनाम भारत
212 दक्षिण अफ्रीका दिल्ली द्वारा 2022
200 दक्षिण अफ्रीका धर्मशाला द्वारा 2015
193 WI मुंबई WS 2016

11. T20Is में सर्वोच्च चौथे विकेट की साझेदारी (पूर्ण सदस्य पक्ष)
161 डी वार्नर – जी मैक्सवेल बनाम एसए जॉबबर्ग 2016
131*आर वी डी डूसन – डी मिलर बनाम भारत दिल्ली 2022
127*एफ डु प्लेसिस – आर वी डी डूसन बनाम इंग्लैंड केप टाउन 2020

Tags: ईशान किशन, डेविड मिलर, भारतीय क्रिकेट टीम, रसी वन डर डूसेन,