IND vs PAK: किंग विराट कोहली की विस्फोटक पारी समेत इन 3 कारणों ने पाकिस्तान को दिखाई उनकी औकात, अब टी20 विश्व कप है अपना

By Twinkle Chaturvedi On October 23rd, 2022
IND vs PAK: किंग विराट कोहली की विस्फोटक पारी समेत इन 3 कारणों ने पाकिस्तान को दिखाई उनकी औकात, अब टी20 विश्व कप हैं अपना

विराट कोहलीः टी20 वर्ल्ड 2022 में आज 23 अक्टूबर को मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम (MCG STADIUM) में भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) का मुकाबला दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी हैं। मैदान को देखते हुए रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने शानदार फैसला लिया था। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट के नुकसान पर 159 रनों पर ही रोक दिया था।

रन चेज के लिए उतरी भारतीय टीम ने 31 रनों पर 4 विकेट खो डाले थे। लेकिन विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) की साझेदारी और विराट कोहली की चमत्कारी पारी ने भारत को 4 विकटों से मैच जीतवा दिया। विराट की पारी ने फैंस को दिवाली गिफ्ट दे दिया। आज भारत की जीत के तीन कारण रहे हैं, आइए आपको बताते हैं-

1. विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी

विराट कोहली जिनके नाम के पीछे ही भारत की जीत छिपी हुई हैं। विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी ज्यादा अच्छा हैं। सारे भारतीय फैंस विराट कोहली की शानदार पारी की कामना कर रहे थे जो आज पूरी हो चुकी हैं। सिर्फ 7 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा था जब विराट कोहली मैदान पर आए थे। उन्होने भारत को 7 रन से ले जाते हुए जीत दिलाकर ही राहत की सांस ली।

विराट कोहली ने 53 गेंदो में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबादा पारी खेली। आपको बता दें कि वाराट कोहली अब तक 18 मुकाबले में भारत के रन चेज के लिए खड़े हुए हैं और इन सारों में भारत को जीत मिली हैं। विराट कोहली का कद अब और भी ज्यादा बढ़ चुका हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट का बल्ला और भी बोलता हुआ नजर आएगा।

2. हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की शानदार साझेदारी

भारतीय टीम ने मात्र 31 रन पर 4 विकेट खो डाले थे। जिसके बाद भारतीय टीम को एक बड़ी और मजबूत साझेदारी की जरूरत थी। जो हमने हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के बीच देखी। दोनों बल्लेबाजों के बीच 137 रनों की विशाल साझेदारी हुई जिसने भारत की जीत की नींव रखी। हार्दिक पांड्या ने आज 37 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। हार्दिक अंत तक तो खड़े नहीं हो पाए लेकिन विराट के साथ हुई साझेदारी ने टीम इंडिया को बहुत मदद की जिसके चलते भारत ने जीत दर्ज की।

3. अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी

टीम इंडिया ने गेंदबाजी करते हुए शुरूआत से ही अटैक करना शुरू कर दिया। भारत के दो सबसे बड़े दुश्मन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान आज सस्ते में निपटते दिखे। दूसरे ओवर की पहली गेंद में बाबर आजम को अर्शदीप सिंह ने शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अर्शदीप आज अपना पहला वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आए हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन किसी अनुभवी गेंदबाज से कम नहीं था। अर्शदीप ने इसके बाद मोहम्मद रिजवान को 4 रनों पर अपना शिकर बनाया। उसके बाद अर्शदीप ने असिफ अली को 2 रनों पर चलता किया। अर्शदीप ने आज 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जिसने भारत की जीत में एक बड़ी भूमिका निभाई हैं।

 

Tags: अर्शदीप सिंह, टी20 विश्व कप 2022, भारत बनाम पाकिस्तान, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या,