IND vs NZ: ”यह शर्म की बात है कि… ” प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बनने पर भी खुश नहीं हुए टॉम लॉथम, भारतीय टीम और IPL को भी लिया लपटे में

By Akash Ranjan On November 30th, 2022
टॉम लॉथम

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज बुधवार यानी 30 नवम्बर को हेगले ओवल (Hagley Oval), क्राइस्टचर्च में भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे (IND vs NZ LIVE) से खेला गया। वहीं, इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉम लॉथम (Tom Latham) को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा ?

बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 47.3 ओवर में 219 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में कीवी टीम ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबले में भी चलेगा उमरान मालिक का जादू या बल्लेबाज़ लेंगे ख़बर? जानें पिच रिपोर्ट

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज टॉम लॉथम ने दिया बड़ा बयान

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ टॉम लॉथम के बल्ला भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला में जमकर बोला है। उन्होंने पहले वनडे मुकाबले में भारत के खिलाफ नाबाद 145 रनों की एक शानदार पारी खेली थी। जिसमें उनके बल्ले से 19 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले। हालांकि बाकी दोनों मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। टॉम लॉथम ने “प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़” का अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि,

“यह पूरे समूह के लिए और व्यक्तिगत रूप से भी एक अच्छी श्रृंखला थी। थोड़ी शर्म की बात है कि मुझे अगले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। हमने आज सुबह शानदार गेंदबाजी की। हमने सही लेंथ पर गेंदबाज़ी कर सतह से कुछ गति प्राप्त की और उन्हें उस कुल तक सीमित कर दिया।”

टॉम लॉथम ने इन दो खिलाडियों को सराहा

आपको बता दें कि फिन एलन और डैरिल मिचेल के लिए तीसरा वनडे मुकाबला शानदार रहा। जहां फिन ने 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं डैरिल मिचेल ने भी 3 विकेट झटके। जिसके बाद टॉम लाथम ने उन्हें जमकर सराहा। टॉम लॉथम (Tom Latham) ने कहा कि,

“फिन ने अपने सामान्य आक्रामक तरीके से खेला। गेंद इधर-उधर घूम रही थी और इसने सही लेंथ से काफी कुछ किया। मिचेल ने भी शानदार काम किया। बहुत से खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के सामने खेला है, खासकर आईपीएल में इसलिए कुछ दोस्ताना मज़ाक हुआ। निश्चित रूप से हमारे लिए ठंडा नहीं है लेकिन उनके लिए बहुत ठंडा है (मुस्कुराते हुए)”

बारिश के कारण मैच रद्द, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज

बारिश के कारण मैच को रोका गया। अब तक न्यूजीलैंड ने 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए। 18 ओवर में एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए। फिन एलेन 57 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, डेवोन कॉन्वे 51 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान विलियम्सन ने सिर्फ तीन गेंद खेली।

हालांकि, मैच में न्यूजीलैंड ने मजबूत पकड़ बनाने के बाद भी इस मैच को जीत नहीं पाई। डकर्थ लुईस नियम के तहत तो मेजबान टीम आगे रही, लेकिन एक वनडे मैच का नतीजा निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवर होने खेलना जरूरी होता हैं। और इस मैच में मेजबान ने सिर्फ 18 ओवर ही खेले जिस कारण मैच को रद्द कर दिया गया, और कीवी टीम 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।

Tags: टॉम लैथम, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़, भारत और न्यूजीलैंड,