IND vs NZ : ‘सीक्रेट आपका इंटेंट होता हैं और इसी के साथ….’ प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने पर सूर्यकुमार यादव ने खोला अपनी सफ़लता के राज़

By Akash Ranjan On November 20th, 2022
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरे टी20 मैच में तूफ़ानी शतक जद दिया है। इस शानदार शतक के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस साल का टी20 इंटरनेशनल में यह दूसरा शतक है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ उन्ही के घर में अपनी करियर का पहला टी20 शतक जड़ा था। वही भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज यानी 20 नवंबर रविवार को माउंट माउंगानुई में खेला गया।

जिसमें भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के शतक के बदौलत इस मैच को 65 रनो से जीत लिया है। वहीं इस जीत के बाद सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया, इस मौके पर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा आइये जानते है।

यह भी पढ़ें : “उसके सामने हमारे बेस्ट गेंदबाज़ डरे हुए…”, सूर्यकुमार यादव को लेकर न्यूजीलैंड टीम में ख़ौफ़! कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टेके घुटने

प्लेयर ऑफ़ द मैच सूर्यकुमार यादव का बयान

सूर्या ने टीम इंडिया तो तब संभाला जब टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। उन्होंने महज 49 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा किया और 51 गेंदों में 111 रनों की पारी खेलते हुए नाबाद पवेलियन लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 7 छक्का भी निकला। प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा-

“जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो योजना बिलकुल स्पष्ट थी। हमने 12वें-13वें ओवर में डेप्थ में बल्लेबाजी करने का सोचा और मेरे जहन में 170-175 का स्कोर था। सीक्रेट आपका इंटेंट होता हैं और इसी के साथ आपको खुद भी आनन्द लेना है। उस समय ये काम के बारे में भी हैं जो हम प्रैक्टिस सीजन के दौरान करते हैं। हमारा इंटेंट सही होगा, तो सबकुछ सही होगा।”

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बढ़त बनाने पर खुश होते हुए उन्होंने कहा-

“यहां आकर पूरा मैच खेलना और सीरीज में 1-0 से आगे होना काफी अच्छा लग रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि जो भी हुआ मैंने उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा था। बस ये मेरा गेमप्लान था जिसने अच्छा काम किया। यहां की भीड़ (दर्शकों के लिए) काफी अच्छी थी।”

सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में जड़ दिया दूसरा शतक

खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारत के इस समय सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। इसके कारण ही आईसीसी टी20 रैंकिंग में उन्होंने शीर्ष स्थान हासिल किया हुआ है। एक बार फिर उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को बरकारार रखते हुए शतक जड़ दिया है, वो भी एक ऐसी परिस्थिति में जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसी हुई थी।

उन्होंने कीवी गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलना शुरू कर दिया। अपनी पारी में उन्होंने गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली।

ऐसा रहा मैच का हाल

भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team`) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी रविवार 20 नवंबर को बे ओवल क्रिकेट ग्राउडं पर खेला गया। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण इस सीरीज का कोई निर्णय निकलने के लिए यह मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाना ज़रूरी था। वही इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये। जिसके जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिस वजह से टीम इंडिया ने इस मैच को 65 रनो से जीत लिया है।

Tags: प्लेयर ऑफ़ द मैच, भारत और न्यूजीलैंड, सूर्यकुमार यादव,