IND vs NZ, STAT: फाइनल मुकाबले में बने 21 बहुत बड़े रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट के शहजादा शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड्स की लाइन

By Aditya tiwari On February 1st, 2023
शुभमन गिल

शुभमन गिल: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का बड़ा फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 234 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों पर ऑलआउट हो गई. 168 रनों से मुकाबला भारत ने जीत लिया. इस मुकाबले में कुल 21 बडे रिकॉर्ड्स बने हैं. शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है.

मुकाबले में बने कुल 21 बड़े रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने लगा दिया रिकॉर्ड्स की लाइन

1. शुभमन गिल T20I शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने.

2. मिचेल सैंटनर ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 200वां मुकाबला खेला है.

3. शुभमन गिल रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद पुरुषों के टी-20 में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं.

4. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20आई में 150 चौके पूरे कर लिए हैं.

5. शुभमन गिल इंटरनेशनल खेल के तीनों फॉर्मेंट में शतक पूरा करने वाले 5वें भारतीय बने.

6. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 25 टी30 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 14 मैच भारतीय टीम ने जीते तो वहीं 10 मैच किवी टीम ने अपने नाम किया है. वहीं 1 मुकाबला टाई भी रहा है.

7.T20I शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी: रोहित शर्मा – 4 सूर्यकुमार यादव – 3 केएल राहुल – 2 शुभमन गिल – 1 सुरेश रैना – 1 हरमनप्रीत कौर – 1 दीपक हुड्डा – 1 विराट कोहली – 1
8.एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20ई विकेट
37 राशिद खान बनाम आयरलैंड
28 टिम साउदी बनाम पाकिस्तान
25 ईश सोढ़ी बनाम भारत*
24 मुस्ताफिजुर रहमान बनाम जिम्बाब्वे
9. इतिहास: T20I में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: शुभमन गिल – 126(63) विराट कोहली – 122(61) रोहित शर्मा – 118(43)
10. उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर बनाम न्यूजीलैंड
वनडे: शुभमन गिल (208)
टी20: शुभमन गिल (123*)
11. भारतीय टीम पॉवरप्ले में 6 बार विपक्षी टीम के 5 विकेट टी20आई में चटका चुकी है.
12. शुभमन गिल तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
13. तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले भारतीय: सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल*.
14. शुभमन गिल ने ODI में दोहरा शतक, टेस्ट में शतक, T20I में शतक लगाया है.
15. पुरुषों के टी20आई में शतक के साथ भारतीय सलामी बल्लेबाज: – रोहित शर्मा छक्के के साथ अपने पहले टी20I शतक तक पहुंचे, विराट कोहली ने छक्के के साथ अपना पहला टी20I शतक पूरा किया,  शुभमन गिल ने एक चौके के साथ अपने पहले टी20I शतक पर पहुंचा.
16. भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर लगातार 25वीं सीरीज अपने नाम कर लिया है. जोकि अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है.
17. टी20 में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत. दो पूर्ण सदस्य टीमों के बीच T20I में जीत का सबसे बड़ा अंतर
168 रन भारत बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023 *
143 रन भारत बनाम आयरलैंड डबलिन 2018
143 रन पाक बनाम वेस्टइंडीज कराची 2018
137 रन इंग्लैंड बनाम WI बासेटेयर 2019
18. भारत के खिलाफ सबसे कम T20I टोटल
66 रन न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 2023 *
आयरलैंड डबलिन 2018 70 रन
इंग्लैंड कोलंबो आरपीएस 2012 80 रन
19. भारतीय बल्लेबाज ने टी20आई में विपक्षी टीम को आउट किया
विराट कोहली (122 *) बनाम अफगानिस्तान (111/8) दुबई 2022
शुभमन गिल (126 *) बनाम न्यूजीलैंड (66) अहमदाबाद 2023 *
20. न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम T20I योग
60 बनाम श्रीलंका चट्टोग्राम 2014
60 बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2021
66 बनाम भारत अहमदाबाद 2023*
21. भारत दस मौकों पर द्विपक्षीय टी20आई सीरीज में (न्यूनतम 3 गेम) का पहला मैच हार चुका है। उन्होंने उन श्रृंखलाओं में से सात में जीत हासिल की, जबकि दो टाई में समाप्त हुईं (केवल 2019 में न्यूजीलैंड में हार मिली थी)
Tags: ईश सोढ़ी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव,