IND vs NZ: शुभमन गिल-सिराज ने रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया, ब्रेसवेल की शानदार पारी हो गई फेल

By Aditya tiwari On January 18th, 2023
टीम इंडिया

श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज हुआ है. जिसका पहला मुकाबला आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया. जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 349 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा न्यूजीलैंड की टीम नहीं कर सकी और 12 रनों से मैच हार गई.

भारतीय टीम ने दिया था 350 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली. वहीं आज के मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 149 गेंदो में 208 रनों की पारी खेली. जिसमें 19 चौके और 9 बड़े छक्के शामिल थे. नंबर 3 पर खेलने उतरे विराट कोहली मात्र 8 रन तो वहीं ईशान किशन सिर्फ 5 रन ही बना सके.

नंबर 5 पर खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदो में 31 रन बनाए तो वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 28 रनों की छोटी लेकिन अहम पारी खेली. अंत में वाशिंगटन सुंदर ने भी 12 रन बनाए, जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 8 विकेट गंवाकर 50 ओवरों में 349 रन बना दिए. न्यूजीलैंड के लिए हेनरी शिपली और डेरिल मिचेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. लॉकी फर्गुसन, ब्लेयर टिकनर और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.

रोमांचक मैच में 34 रनों से जीता भारत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने 40 रनों की पारी 39 गेंदो में खेली. वहीं डेवॉन कॉन्वे ने 10 रन ही टीम के लिए जोड़े. वहीं हेनरी निकोल्स ने 18 रन ही स्कोरबोर्ड में जोड़े. डेरिल मिचेल ने इस बीच 9 रन तो वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 11 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. इस बीच कप्तान टॉम लॉथम ने सिर्फ 24 रन ही बनाए.

स्पिन ऑलरांउडर माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की पारी मात्र 78 गेंदो में खेली. जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे. वहीं दूसरे ऑलरांउडर मिचेल सैंटनर ने भी 45 गेंदो में 57 रन बनाए, जिसके बाद भी न्यूजीलैंड की टीम 12 रनों से मुकाबला हार गई. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हासिल किया तो वहीं कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लेकर उनका साथ दिया.

Tags: भारत बनाम न्यूजीलैंड, माइकल ब्रेसवेल, शुभमन गिल,