IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में ऋषभ पंत को मिलेगा मौका? या संजू करेंगे वापसी! जाने कैसी होगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

By Akash Ranjan On November 21st, 2022
न्यूजीलैंड

भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच मंगलवार यानी 22 नवंबर को खेला जाएगा। जीत या ड्रा होने पर भारत सीरीज अपने नाम करेगी तो वहीं न्यूजीलैंड को सीरीज ड्रा कराने के लिए जीत चाहिए।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क (McLean Park Cricket Stadium) स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में यह फाइनल मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। वहीं इस सीरीज के फाइनल मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी दार कौन होंगे आइये जानते है

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: दूसरे टी20 में सूर्यकुमार की शतक के बाद चमके भारतीय गेंदबाज़, मेजबान टीम को ऑलआउट कर 65 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

रोहित शर्मा और केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ विस्फोटक ओपनर ईशान किशन को पिछले मैच में टीम इंडिया का सलामी जोड़ीदार बनाया गया था। जिसमे ईशान किशन ने 36 रनो की पारी खेली थी। वही टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत मात्र 6 रन बना कर फ्लॉप साबित हुए।

ईशान किशन की खास बात यह कि टी20 प्रारूप में उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है। बता दें कि ईशान किशन तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। उनका भारत के लिए खेलते हुए स्ट्राइक रेट 131.15 का है। उन्होंने 19 मैचों में 30 औसत से 543 रन बनाए हैं।

वहीं ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है इसका मतलब उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर पंत का खेलना कन्फर्म है तो उनकी जगह सिर्फ सलामी जोड़ी में ही बनती है। इस वजह से पंत को ही ईशान किशन का सलामी जोड़ी दार बनाया जायेगा

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 संभावित: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल, सुन्द, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।

Tags: टी20 सीरीज, टीम इंडिया, भारत और न्यूजीलैंड, सलामी जोड़ी,