IND vs NZ: ‘इस यूनिट पर अभी और मेहनत करनी…’ , शर्मनाक हार का ठीकरा कप्तान शिखर धवन ने ख़ुद के बजाये इन खिलाड़ियों के माथे फोड़ा

By Akash Ranjan On November 30th, 2022
शिखर धवन

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज बुधवार यानी 30 नवम्बर को हेगले ओवल (Hagley Oval), क्राइस्टचर्च में भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे (IND vs NZ LIVE) से खेला गया। इस मुकाबले में भारत की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में थी तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने संभाली।

वहीं इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था, जिसमे टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 47. 3 ओवर में 219 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना कर खेल रही थी, तभी मैच में भारी बारिश ने दस्तक दे दी, और मैच को रद्द करना पड़ा।

इस मैच के खत्म होने के बाद मेजबान टीम ने वनडे सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। दो मैच में बारिश की वजह से भारतीय टीम की इस सीरीज हार पर कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी निराश नज़र आये।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबले में भी चलेगा उमरान मालिक का जादू या बल्लेबाज़ लेंगे ख़बर? जानें पिच रिपोर्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद शिखर धवन का बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ के भी मैच ना जीत पाने की वजह से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) प्रेजेंटेशन में काफी निराश नजर आये उन्होंने टीम की हार की वजह बताते हुए कहा की गेंदबाज़ी में हमको अभी और सीखना होगा। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश दौरे और वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी अपनी रणनीति को साझा किया है। मैच के बाद उन्होंने कहा कि,

“बांग्लादेश जाने से पहले उम्मीद करते हैं किं वहां पर हमको अच्छा मौसम मिलेगा। हम एक युवा टीम हैं। गेंदबाजों को अभी गुड लेंथ में और गेंदबाज़ी करना सीखना होगा। हम इस बार थोड़ा पीछे रह गये। लेकिन सभी सीनियर खिलाड़ी आगामी सीरीज के लिए वापसी कर रहे हैं।”

शिखर धवन ने वर्ल्ड कप के लिए भरी हुंकार

आगामी वर्ल्ड कप 2023 को भी ध्यान में रखते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बड़ा बयान देते हुए कहा की हमको एशियाई देशों में खेलने का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि,

“आगामी वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए हमारे लिए लिए एशियाई देशों में जितना क्रिकेट हो उतना अच्छा रहेगा। वर्ल्ड कप के लिए सबसे जरुरी है छोटी बातों को भी सही करना। सही लाइन लेंथ से गेंदबाज़ी, अपने शरीर के पास की गेंदों को मारना, यह हमको सीखना होगा और यही हमने इन कंडीशन में सीखा है।”

बारिश के कारण मैच रुका, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज

बारिश के कारण मैच को रोका गया। अब तक न्यूजीलैंड ने 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए। 18 ओवर में एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए। फिन एलन 57 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, डेवोन कॉन्वे 51 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान विलियम्सन ने सिर्फ 3 गेंद खेली।

हालांकि, मैच में न्यूजीलैंड ने मजबूत पकड़ बनाने के बाद भी इस मैच को जीत नहीं पाई। डकवर्थ लुईस नियम के तहत तो मेजबान टीम आगे रही, लेकिन एक वनडे मैच का नतीजा निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवर होने खेलना जरूरी होता हैं। और इस मैच में मेजबान ने सिर्फ 18 ओवर ही खेले जिस कारण मैच को रद्द कर दिया गया, और कीवी टीम 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।

Tags: भारत और न्यूजीलैंड, शिखर धवन,