IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भारत करेगी पलटवार, टीम के लिए शिखर धवन इसे बनाएंगे अपना जोड़ीदार

By Akash Ranjan On November 26th, 2022
न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आग़ाज़ बीते शुक्रवार से हो चूका है। जिसमें पहला मुकाबला मेजबान टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। वही अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार यानी 27 नवंबर को हेमिलटन के सेडोन पार्क (Seddon Park Stadium) में खेला जाएगा।

भारतीय टीम (Team India) के लिए यह दूसरा मुकाबला करो या मरो होने वाला है, अगर भारतीय टीम इस मैच को भी हार जाती है तो मैच के साथ साथ वनडे सीरीज भी हार जाएगी। वही टी20 सीरीज हारने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) इस मैच को जीतने की फ़िराक़ में है, जिससे वनडे सीरीज पर उनका कब्ज़ा हो सके। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। तो आएये जानते है इस मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी के बारे में।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबले में भी चलेगा उमरान मालिक का जादू या बल्लेबाज़ लेंगे ख़बर? जानें पिच रिपोर्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भारत की सलामी जोड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय टीम के इस सीरीज के कप्तान शिखर धवन युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के साथ भारत की पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आएंगे। पिछले कुछ मुकाबले और सीरीज में शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। पिछले मुकाबले की बात करें तो दोनों के बीच 124 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली थी।

आपको बता दें शुभमन गिल और शिखर धवन अब तक 8 मुकाबलों में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आए जिसमें से 4 मुकाबलों में दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार पारी खेलने के बाद दोनों बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिला होगा। शिखर ने 72 और शुभमन ने 50 रनों की पारी खेली थी। दूसरे वनडे में हमें भारत की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच कहाँ देखे लाइव ?

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दूसरा वनडे मैच की लाइव टेलीकास्ट (Telecast TV Channel) अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video Live Sports) और डीडी स्पोर्ट्स चैनल (DD Free Dish) पर होगा।

IND vs NZ : दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI

भारत की वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुबमन गिल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

Tags: भारत और न्यूजीलैंड, सलामी जोड़ी,