IND vs NZ: दूसरे वनडे में टॉस में भारत ने मारी बाजी और चुनी पहले गेंदबाजी, रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में लिया बड़ा फैसला

By Adeeba Siddiqui On January 21st, 2023
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आज दूसरा मैच है जो की रायपुर में खेला जा रहा है. आज का ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच में टॉस में बाज़ी मारते हुए भारत ने पहले गेंदबाजी का लिया फैसला.

IND vs NZ: दूसरे वनडे में जीत का महत्व

भारत और न्यूजीलैंड के बीच की वनडे सीरीज के आज दूसरे मैच में दोनो टीमें जीत के उद्देश्य के साथ उतरती नजर आएंगी. पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के आगे 350 रनों का लक्ष्य रखते हुए 12 रनों से जीत अपने नाम करने में कामयाब हुई थी. इसी के साथ भारत सीरीज में 1–0 की बढ़त से आगे बनी हुई है.

सीरीज में जहां एक ओर भारत एक और जीत अपने नाम करने के उद्देश्य से उतरती दिखेगी और सीरीज में पूरी तरह अपनी पकड़ बनाना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम दूसरे मैच में जीत अपने नाम करते हुए सीरीज में 1–1 की बराबरी बनाने की पूरी कोशिश करेगी और सीरीज जीतने की अपनी उम्मीद कायम रखना चाहेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की आखिर किसकी होगी जीत.

IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.

Tags: IND vs NZ,