IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में जीता टॉस! चुनी पहले गेंदबाज़ी, शिखर धवन ने दिया संजू को प्लेइंग-XI में मौका

By Akash Ranjan On November 25th, 2022
न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज ख़त्म होने के बाद अब 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का आग़ाज़ आज 25 नवंबर शुक्रवार से हो गया है। टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम कर के वर्ल्ड नंबर 1 की कुर्सी बचाये रखी है। वहीं अब वनडे सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान बनाया है।

बता दें कि वनडे में अब तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI) पर भारी पड़ी है। ऐसे में उम्मीद है की टीम इंडिया (Team India) अपने इस दबदबे को किवी टीम पर कायम रखना चाहेगी। लेकिन मौजूदा वक़्त में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम वनडे में वर्ल्ड नंबर 1 है ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ : ईडन पार्क में खेला जायेगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच, जानें महामुकाबले की पिच रिपोर्ट

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, चुनी पहले गेंदबाज़ी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड

गौरतलब है कि, वनडे में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड 114 बार एक दूसरे के आमने-सामने उतरी है। इस दौरान टीम इंडिया ने 55 बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वनडे में 49 मुकाबले जीते हैं। वहीं 114 में से 10 मुकाबले रद्द हुए हैं। इन आंकड़ों को देखने के बाद पता लगता जा सकता है की अब तक भारत न्यूजीलैंड पर भारी पड़ा है।

भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच कहाँ देखे लाइव ?

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहला वनडे मैच की लाइव टेलीकास्ट (Telecast TV Channel) अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video Live Sports) और डीडी स्पोर्ट्स चैनल (DD Free Dish) पर होगा।

IND vs NZ : दोनों टीमों की प्लेइंग XI

टीम इंडिया : शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, फिन एलेन, केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन।

Tags: टॉस, भारत और न्यूजीलैंड, वनडे सीरीज,