IND vs NED: विराट-सूर्या की आंधी के आगे नीदरलैंड ने टेके घुटने, भारतीय टीम ने 56 रनो से जीता दूसरा मैच, सेमीफइनल की राह हुई आसान

By Akash Ranjan On October 27th, 2022
IND vs NED : विराट-सूर्या की आंधी के आगे नीदरलैंड ने टेके घुटने, भारतीय टीम ने 56 रनो से जीता दूसरा मैच, सेमीफइनल की राह हुई मजबूत

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में आज यानी 27 अक्टूबर का दूसरा मैच भारत बनाम नीदरलैंड (India vs Nederlands) के बीच सिडनी में खेला गया। दोनों टीमों का ये दूसरा मैच था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 123 रन ही बना सकी।

जिस वजह से भारतीय टीम ने 56 रनो से इस मैच को जीत लिया है। इस जीत के बाद इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का यह दूसरा लगातार जीत है। इस जीत के बाद भारतीय टीम के 4 अंक हो गए है, जिस वजह से सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है। वहीं, नीदरलैंड की यह लगातार दूसरी हार है पिछले मैच में उसे बांग्लादेश ने हराया था।

भारत की पारी, 20 ओवर में 179/2

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। विराट कोहली 44 गेंदों में 62 रन और सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, सूर्यकुमार ने सात चौके और एक छक्का लगाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 95 रन की साझेदारी हुई।

आखिरी पांच ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन बनाए। कोहली-सूर्या के अलावा रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, केएल राहुल लगातार दूसरे मैच में फेल रहे। वह 12 गेंदों में नौ रन बना सके। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में राहुल चार रन ही बना सके थे।

नीदरलैंड की पारी, 20 ओवर में 123/9

180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम को तीसरे ओवर में 11 के स्कोर पर पहला झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने विक्रमजीत सिंह को क्लीन बोल्ड किया। विक्रम एक रन बना सके। पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर नीदरलैंड को दूसरा झटका लगा। अक्षर पटेल ने मैक्स ओडॉड को क्लीन बोल्ड किया। डॉड 10 गेंदों में 16 रन बना सके।

इसके बाद 10वें ओवर में 47 के स्कोर पर नीदरलैंड को तीसरा झटका लगा। अक्षर पटेल ने बास डीलीड को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। वह 23 गेंदों में 16 रन बना सके। अक्षर को मिली यह दूसरी सफलता रही।

IND vs NED : दोनों टीमों की प्लेइंग- XI

भारत की प्लेइंग 11 : लोकेश राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंड प्लेइंग 11 : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ दाऊद, बस डी लीड, कोलिन एकरमन, टॉम कूपर, सकॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेट कीपर), टिम प्रिंगल, लोगन वन बीक, शरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वान मीकरण।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम नीदरलैंड, भारतीय टीम,