IND vs IRE: आयरलैंड दौरे के आखिरी मुकाबले में इन 3 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी भारतीय टीम, इस खिलाड़ी की होगी प्लेइंग 11 में वापसी

By Twinkle Chaturvedi On June 28th, 2022
IND vs IRE: संजू सैमसन की भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में होगी वापसी, टीम में होगें 3 बड़े बदलाव

संजू सैमसनः  भारतीय टीम (INDIAN TEAM) आयरलैंड (IRELAND) के साथ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जा रही हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून को डबलिन (DUBLIN) में खेला गया। बारिश के कारण खेल को 12 ओवर का कर दिया गया हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत (INDIA)  ने 109 लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली हैं।

सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून  को डबलिन के ही द विलेज स्टेडियम (THE VILLAGE) में 9 बजे से खेला जाएगा। सीरीज के अहम मुकाबले में भारतीय टीम 3 बदलाव के साथ नजर आ सकती हैं। आइए जानते हैं किन बदलाव के साथ उतरेगी भारत-

ऋतुराज गायकवाड़ की जगह संजू सैमसन की होगी एंट्री

IND vs IRE: Sunil Gavaskar Outlines Reasons Behind Sanju Samson's Inconsistency

भारत के प्रतिबावान खिलाड़ी संजू सैमसन (SANJU SAMSON) को भारतीय टीम में बहुत कम मौके मिले हैं। आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने में संजू असफल रहे हैं। भारत ने 26 जून को आयरलैंड दौरे की शुरूआत की, पहले मुकाबले में भारत ने 7 विकटों से जीत प्राप्त कर ली। लेकिन संजू सैमसन प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। इस चीज ने फैंस को काफी निराश किया हैं।

खबर आ रही हैं कि ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में संजू सैमसन को सीरीज के दूसरे मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) संजू सैमसन को ईशान किशन (ISHAN KISHAN) के साथ ओपनिंग कराने या फिर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकते हैं।

अर्शदीप और राहुल त्रिपाठी को मिल सकता हैं डेब्यू का मौका

India Tour of Ireland: Rahul Tripathi SUPER-HAPPY, 'I got rewarded for my HARD WORK'

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पिछला मुकाबला जीता हैं। ऐसे में भारत को ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं हैं। इस वक्त भारत के कई सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे में हैं। ऐसे में इसका फायदा उठाते हुए युवाओं को मंच देने की जरूरत हैं। अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) और राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRPPATHI) दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

दोनों ने ही अब तक अपना डेब्यू नहीं किया हैं। आयरलैंड दौरे के आखिरी मुकाबले में आवेश खान (AVESH KHAN) की जगह अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) की जगह राहुल त्रिपाठी को जगह मिल सकती हैं। आवेश खान ने पिछले मैच में ठीक-ठाक ही खेला दिखाया था, वहीं सूर्यकुमार यादव शून्य के स्कोर पर ही आऊट हो गए थे।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

ईशान किश्न, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान) , दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

Tags: अर्शदीप सिंह, भारत बनाम आयरलैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल त्रिपाठी, रितुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या,