IND vs ENG: विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 मैच में मिला मौका, नहीं चला बल्ला तो टी20 वर्ल्ड कप से होगी छुट्टी

By Akash Ranjan On July 9th, 2022
IND vs ENG: विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 मैच में मिला मौका, नहीं चला बल्ला तो टी20 वर्ल्ड कप से होगी छुट्टी

पांच महीने बाद विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन (Edgbaston) में दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे। लेकिन इससे पहले कोहली की फॉर्म को लेकर कई सवाल किए जा रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों की माने तो महज तीन महीने दूर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर बीसीसीआई लगातार सोच रही है। बोर्ड को ऐसा इसलिए सोचना पड़ रहा है क्योंकि कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में ख़राब प्रदर्शन कर रहे हैं।

आईपीएल 2022 में भी किया था निराश

गौरतलब है की आईपीएल (IPL) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलने वाले कोहली ने इस सीजन भी सभी को निराश किया था। इस दौरान वह बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2022 में तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए। अगर कोहली फॉर्म में नहीं लौटे तो शायद ही उन्हें आगे मौका दिया जाए। विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई रोज विचार कर रही है।

वहीं आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें नंबर की छलांग लगाने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीता है।

विराट कोहली हो सकते है टीम से ड्रॉप

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि,

“कोहली भारतीय क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी रहे हैं। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। लेकिन फॉर्म और रन के लिए उन्हें अब संघर्ष करना पड़ रहा है और चयनकर्ताओं हमेशा खिलाड़ी की फॉर्म को देखकर ही टीम में शामिल करते हैं। मैं उम्मीद करता हूं की कोहली जल्द फॉर्म में लौटेंगे। अगर कोहली इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 में फ्लॉप रहे तो मुझे लगता है कि चयनकर्ता टी 20 विश्व कप से पहले उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकते हैं।”

दूसरे टी20 मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

इंग्लैंड टीम: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

Tags: IND vs ENG, टी20 वर्ल्ड कप, विराट कोहली,