IND vs ENG: प्रैक्टिस मैच जीतने के बाद कुछ यूं मौज़ मस्ती करते हुए नज़र आई टीम इंडिया, विदेशी ज़मीन पर गा रहे देसी अक्षय कुमार का गाना

By Akash Ranjan On July 5th, 2022
IND vs ENG: प्रैक्टिस मैच जीतने के बाद कुछ यूं मौज़ मस्ती करते हुए नज़र आई टीम इंडिया, विदेशी ज़मीन पर गा रहे देसी अक्षय कुमार का गाना

टीम इंडिया (IND vs ENG) इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सात जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। जहां टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी टेस्ट मैच खेल रहे हैं, वहीं युवा खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच में जीत हासिल करने के बाद टी20 सीरीज के तैयार हो चुकी है।

पहला टी20 मुकाबला खेलने से पहले टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी मस्तीभरे मूड में नजर आए। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सभी खिलाड़ी मौज़ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

टीम इंडिया के खिलाड़ी आए अक्षय कुमार का गाना गाते नजर

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी दो प्रैक्टिस मैच खेलने के बाद सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी टीम बस में बैठे हुए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का गाना दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है’ गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में टीम इंडिया के ईशान किशन (Ishan Kishan), अवेश खान (Avesh Khan), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) समेत अन्य खिलाड़ी गाना गाते नजर आ रहे हैं।

दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम ने की जीत हासिल

रविवार को भारतीय टीम ने प्रैक्टिस मैच में नॉर्थ हैम्पशायर के खिलाफ दस रन से जीत हासिल की। दूसरे प्रैक्टिस मैच में टीम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे, लेकिन पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने तूफानी फिफ्टी जड़ टीम को जीत दिलवाई। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 का स्कोर बनाया। जवाब में नॉर्थ हैम्पशायर 139 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज शेड्यूल

7 जुलाई से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को पहला टी20 मैच 7 जुलाई, दूसरा मैच 8 जुलाई और तीसरा मैच 10 जुलाई को खेलना है। इसके बाद 12, 14 और 17 जुलाई को तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है।

Tags: IND vs ENG, टी20 सीरीज, भारतीय टीम,