IND vs ENG: सहवाग ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से की, कहा-‘‘हम भी एक ऐसे के साथ खेले, जो इस दौर से…’

By Akash Ranjan On July 16th, 2022
IND vs ENG: सहवाग ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से की, कहा-'‘हम भी एक ऐसे के साथ खेले, जो इस दौर से...’

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। लॉर्ड्स (Lord’s) में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड से 100 रनो से हार गई। इस मैच में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में वापसी हुई। चोट के कारण विराट कोहली पहले वनडे में नहीं खेल सके थे, जिसे टीम इंडिया ने 10 विकेट से आसानी से जीत लिया था।

वहीं मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ और मुल्तान का सुल्तान वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने कोहली पर बड़ी टिप्पणी की है। तो आइये जानते है क्या है वो टिप्पणी।

सहवाग ने की कोहली की सचिन से तुलना

सहवाग ने की कोहली की सचिन से तुलना

सहवाग ने की कोहली की सचिन से तुलना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की है और कोहली को सचिन की तरह महान बताया है। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स से कहा कि,

“मुझे लगता है कि सभी उनके शतक का इंतजार कर रहे हैं, जोकि काफी लंबे समय से नहीं आया है। अगर आप उनके पिछले रिकॉर्ड को देखेंगे तो वह हर 3-4 मैच में शतक लगाते थे और ऐसा हुए काफी समय बीत गया है। यही वजह है कि इस बारे में काफी बातें हो रही हैं।”

“हम भी एक ऐसे खिलाड़ी के साथ खेला करते थे जिनका नाम सचिन तेंदुलकर है। अगर वह 3-4 पारियों में रन नहीं बनाते थे, तो उनके बारे में भी ऐसी बातें होती थी, जो उस हद तक पहुंच जाती थी कि जैसे उन्होंने काफी समय से बड़ा स्कोर नहीं बनाया हो। वह भी 3-4 पारियों में शतक बना देते थे। ऐसा ही विराट कोहली के साथ हुआ है।”

वीरेंद्र सहवाग ने आंकड़ों से की तुलना

वीरेंद्र सहवाग ने आंकड़ों से की तुलना

वीरेंद्र सहवाग ने आंकड़ों से की तुलना

वीरेंद्र सहवाग का ये बयान कहीं न कहीं सही भी है। उनका औसत पहले से कम हुआ है और उन्होंने नवंबर 2019 से कोई शतक नहीं लगाया है। लेकिन वह रन बना रहे हैं। खासकर वनडे में। लेकिन भारत के इस पूर्व कप्तान से ऐसी उम्मीद रखी जा रही है कि पिछले कुछ वर्षों में 36 का औसत ‘खराब’ माना जाता है।

Tags: IND vs ENG, विराट कोहली, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर,