IND vs ENG: इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 का हुआ खुलासा, भारत के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट मैच के लिए इस धाकड़ गेंदबाज़ की हुई एंट्री

By Akash Ranjan On July 1st, 2022
IND vs ENG: इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 का हुआ खुलासा, भारत के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट मैच के लिए इस धाकड़ गेंदबाज़ की हुई एंट्री

इंग्लैंड को भारतीय टीम (IND vs ENG) के खिलाफ 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है। जिसके लिए इंग्लैंड टीम (England Team) ने अपनी 11 खिलाड़ियों वाली प्लेइंग इलेवन (England playing 11 for 5th Test) का ऐलान कर दिया है। वहीं, इंग्लैंड टीम ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) को जगह दी है। टीम को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर होगी।

बता दें कि, इस मैच में भी इंग्लैंड टीम की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के हाथों में है। हाल ही में इस खिलाड़ी की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया था।

इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन की हुई वापसी

इंग्लैंड टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की वापसी हुई है। वहीं, सैम बिलिंग्स (Sam Billings) विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। तीसरे टेस्ट में उनके स्थान पर जेमी ओवर्टन (Jamie Overton) ने खेला था। ओवर्टन का प्रदर्शन शानदार था।

उन्होंने दो विकेट लेने के अलावा 97 रन भी बनाए थे। एंडरसन की बात करें तो वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 39 वर्षीय इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 11 विकेट झटके थे। सैम बिलिंग्स (Sam Billings) को बेन फोक्स (Ben Foakes) के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। बिलिंग्स न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान फोक्स के कोविड-19 रिप्लेसमेंट थे। उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट में विकेटकीपिंग करने का मौका मिलेगा।

टीम इंडिया सीरीज में है आगे

एजबेस्टन में यह मुकाबला पिछले साल आयोजित हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा होगा। 2021 के अगस्त-सितंबर में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी। तब पांचवां मुकाबला कोरोना वायरस के कारण आयोजित नहीं हो सका था। चार टेस्ट तक भारत 2-1 से आगे था।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड टीम: एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (सी), सैम बिलिंग्स, जेम्स एंडरसन, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।

Tags: IND vs ENG, इंग्लैंड, जेम्स एंडरसन,