IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5वें टेस्ट मैच में क्या भारतीय टीम तोड़ पायेगी 55 साल पुराना रिकॉर्ड? जानिए एजबेस्टन की पिच रिपोर्ट

By Akash Ranjan On June 30th, 2022
IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5वें टेस्ट मैच में क्या भारतीय टीम तोड़ पायेगी 55 साल पुराना रिकॉर्ड? जानिए एजबेस्टन की पिच रिपोर्ट

भारतीय टीम 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ (ENG vs IND) पिछले साल का बचा हुआ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी। ये टेस्ट मैच एजबेस्टन स्टेडियम (Edgbaston Stadium) में खेला जाएगा। फिहला भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। दोनों टीमों के बीच यह निर्णायक मुकाबला होगा। ऐसे में इंग्लिश टीम पर दबाव ज्यादा है।

एक ओर भारतीय टीम के सीरीज जीतने का यह सुनहरा मौका है तो दूसरी तरफ इंग्लैंड के पास सीरीज में बराबरी का मौका होगा। इंग्लैंड की टीम नहीं चाहेगी कि भारत उसे उसके घर में हराए। वहीं, इस मुकाबले में पिच किस करवट लेगी आइये जानते हैं।

IND vs ENG के बीच होने वाले टेस्ट मैच में एजबेस्टन पिच किसका देगी साथ

इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम (Edgbaston Stadium) को अक्सर बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी पिच के रूप में जाना जाता है। हालाँकि, कभी-कभार यहाँ गेंदबाजों का भी दबदबा देखने को मिलता है। इस पिच पर घास नहीं है जैसा कि हम आमतौर पर लॉर्ड्स या ओल्ड ट्रैफर्ड में देखते हैं। पिच पूरी तरह से सपाट ट्रैक वाली भी नहीं है। ऐसे में, बल्लेबाजों को यहाँ रन बनाने के टिककर खेलने की जरुरत होगी।

तेज गेंदबाजों को इस पिच पर उछाल और सीम का फायदा हो सकता है जबकि एक दिन के खेल ख़त्म होने के बाद पिच पर स्पिन गेंदबाजों द्वारा टर्न भी देखने को मिल सकती है। बता दें कि एजबेस्टन में भारत ने पिछले 55 साल (1967-2022) में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें भारत को छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक टेस्ट मैच ड्रा रहा है।

इस मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच होने वाले बर्मिंघम टेस्ट की बात करें तो इस मैदान पर टीम इंडिया का इतिहास बेहद खराब रहा है। 1967 से लेकर 2018 के एजबेस्टन के रिकॉर्ड को देखें तो इस स्टेडियम में भारतीय टीम के हारने का सिलसिला जारी रहा है। एजबेस्टन में भारत ने कुल 7 टेस्ट मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं।

इनमें से टीम को 6 मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है तो वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। अब लंबे समय बाद एक बार फिर 1 जुलाई से दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर भिड़ंत होने वाली है। लेकिन, टेस्ट से आगाज से पहले बात करें एजबेस्टन स्टेडियम (Edgbaston Stadium) की पिच की तो ये उच्च स्कोरिंग वाला मैदान है। जिसमें तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है।

खासकर अगर स्विंग कराने में तेज गेंदबाज कामयाब होते हैं कि स्पिनर के मुकाबले उन्हें कहीं ज्यादा सफलता हासिल हो सकती है। ऐसे में बल्लेबाजों को संभलकर शुरूआत करने की जरूरत होगी। इस मैदान पर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है। इसलिए टीम इंडिया (ENG vs IND) के बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहने की जरूरत होगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन बनाम इंग्लैंड

शुभमन गिल, हनुमा विहारी/केएस भारत, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भारत, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर / आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग 11

एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (सी), सैम बिलिंग्स, जेम्स एंडरसन, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।

Tags: IND vs ENG, एजबेस्टन स्टेडियम, पिच रिपोर्ट,