IND vs ENG: पहले टी20 मैच में इस प्लेइंग 11 को मौका देंगे कप्तान जोस बटलर, टेस्ट के बाद अब टी20 में भी हराने उतरेंगे

By Twinkle Chaturvedi On July 7th, 2022
IND vs ENG: पहले टी20 मैच में इस प्लेइंग 11 को मौका देंगे कप्तान जोस बटलर, टेस्ट के बाद अब टी20 में भी हराने उतरेंगे

जोस बटलरः  इंग्लैंड (ENGLAND) ने हाल ही में भारत (INDIA) के खिलाफ खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में 7 विकेट से शानदार जीत प्राप्त की हैं। इंग्लैंड इस टेस्ट मैच के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के साथ खेलने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला मैच 7 जुलाई को रोज बाउल स्टेडियम (ROSE BOWL STADIUM) में भारतीय समय रात 10ः30 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन (EOIN MORGAN) के कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार टीम टी-20 में खेलती दिखाई देनी वाली हैं।

मॉर्गन की जगह अब जोस बटलर (JOSS BUTTLER) टीम की कमान संभालने वाले हैं। जोस बटलर भारत के खिलाफ पहले टी-20 में किस प्लेइंग 11 के साथ नजर आ सकते हैं। आइए इस पर नजर डालते हैं।

भारत के खिलाफ पहले टी-20 में इस प्लेइंग 11 के नजर आएंगे जोस बटलर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ENGLAND CRICKET TEAM) ने अभी हाल ही में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 7 विकटों से करारी शिक्सत देकर खूब वाहवाही लूटी हैं। इंग्लैंड अब भारत (INDIA) के साथ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए भी तैयार हैं। टी-20 सीरीज की शुरूआत 7 जुलाई से हो रही हैं। इंग्लैंड टेस्ट की तरह ही टी-20 में भारत को कड़ी शिकस्त देने के लिए नंबर 1 टीम तैयार कर चुकी हैं।

जोस बटलर (JOSS BUTTLER) अब इंग्लैंड के नए वाइट बॉल कप्तान बन चुके हैं। कप्तान बनते ही जोस बटलर पूरे फॉर्म में आ चुके हैं। उन्होने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इन खिलाड़ियों के प्लेइंग 11 में शामिल करने का सोचा हैं। जोस बटलर अपने साथ मैच ओपनिंग के लिए इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी जेसन रॉय (JASON ROY) पर भरोसा जताते नजर आएंगे।

जेसन रॉय भारत के खिलाफ पिछले बार खेले गए टी-20 मैच में ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ चुके हैं। डेविड मलान (DAVID MALAN) , लियाम लिविंगस्टोन (LIAM LIVINGSTONE) और मोईन अली (MOEIN ALI) को बटलर मिडिल ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी देते नजर आ सकते हैं।

बटलर इन गेंदबाजों पर जताएंगे भरोसा

भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में जोस बटलर इन खिलाड़ियो को फिनिशिंग और शानदार गेंदबाजी अटैक के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं।  सैम कुरेन (SAM CURRAN) और क्रिस जॉर्डन (CHRIS JORDAN) इंग्लैंड को फिनिशिंग टच देते नजर आ सकते हैं।

सैम कुरेन और क्रिस जॉर्डन दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजी में अपना शानदार खेल दिखाते नजर आएंगे। वहीं डेविड विली DAVID WILLEY) , रीस टोपली (REECE TOPLEY), टायमल हिल्स (TYMAL HILLS) और मैथ्यू पार्किंसन (MATHEW PARKINSON) से इंग्लैंड की गेंदबाजी क्रम पूरी होगी।

भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रीस टोपली, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन।

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, इयोन मॉर्गन, जोस बटलर, भारत बनाम इंग्लैंड, लियाम लिविंगस्टोन,
Exit mobile version