IND vs ENG: जेम्स एंडरसन के आगे पूरी तरह फ्लॉप साबित हो चुके हैं चेतेश्वर पुजारा, शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

By Twinkle Chaturvedi On July 1st, 2022
IND vs ENG: जेम्स एंडरसन के आगे पूरी तरह फ्लॉप साबित हो चुके हैं चेतेश्वर पुजारा, शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

चेतेश्वर पुजाराः भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच पिछले साल खेली गयी टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच आज 1 जुलाई को 3 बजे से एजेब्सटन (EDGBASTON) में खेला जा रहा हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (BEN STOKES) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं भारत के ओपनर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (CHETESHWAR PUJARA) ने आज भारत के लिए ओपन किया था। लेकिन वो ज्यादा रन बनाने में नाकाबयाब रहे। पुजारा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं। आइए बताते हैं पुजारा के अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में-

पांचवे टेस्ट मैच में फ्लॉप साबित हुए चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara creates unwanted record after golden duck in Boxing Day Test against South Africa - Sports News

इंग्लैंड (ENGLAND) और भारत (INDIA) के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारत के टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरूआत काफी खराब रही थी। जेम्स एंडरसन (JAMES ANDERSON) के घातक गेंदबाजी के आगे भारत को अपने दोनों ओपनर को खोना पड़ा। चेतेश्वर पुजारा शुरूआत में संयम बरतते खेलते नजर आ रहे थे, लेकिन पुजार को 18वें ओवर में जेम्स एंडरसन के हाथों अपनी विकेट खोनी पड़ी।

चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट की पहली इनिंग में सिर्फ 13 रन बनाने में ही कामयाब रहे। इससे पहले पुजारा पिछले चार टेस्ट में 4,9,1,4 रन ही बना पाए हैं। भारत के ओपनर के आऊट हो जाने के बाद भारतीय टीम दबाव में थी। विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) जैसे खिलाड़ी भी जल्दी विकेट खोते नजर आए। युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने भारत की पारी को संभालते हुए भारत को मजबूती दी।

पुजारा ने सुनील गावस्कर के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की

Coronavirus: Sunil Gavaskar And Cheteshwar Pujara Also Donated To Pm Cares Fund - Covid19: दिग्गज गावसकर और पुजारा ने की आर्थिक मदद, 102 ट्रॉफी बेचकर अर्जुन ने दिए लाखों रुपये - Amar

चेतेश्वर पुजारा आज के खेल में आऊट होने के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 बार जेम्स एंडरसन के आगे आऊट हो चुके हैं। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का किसी गेंदबाज के आगे सबसे ज्यादा बार होने का रिकॉर्ड हैं। पुजारा ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (SUNIL GAVASKAR) की इस रिकॉर्ड में बराबरी कर ली हैं। दरअसल सुनील गावस्कर भी 12 बार इंग्लैंड के गेंदबाज डेरेक अंडरवुड के आगे आऊट हुए हैं।

Tags: चेतेश्वर पुजारा, जेम्स एंडरसन, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, विराट कोहली, सुनिल गावस्कर,