IND vs ENG: दीपक हुड्डा की शानदार पारी ने सोशल मीडिया में लूटा फैंस का दिल, वहीं बल्लेबाजों के कमाल का क्लास देखकर फिदा हुए फैंस

By Twinkle Chaturvedi On July 8th, 2022
IND vs ENG: दीपक हुड्डा की शानदार पारी ने सोशल मीडिया में लूटा फैंस का दिल, वहीं बल्लेबाजों के कमाल का क्लास देखकर फिदा हुए फैंस

दीपक हुड्डाः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) इंग्लैंड (ENGLAND) के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी शुरू कर दी हैं। इस सीरीज का पहला टी-20 आज 7 जुलाई को रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम (ROSE BOWL CRICKET STADIUM) में भारतीय समय रात 10:30 बजे से खेला जा रहा हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी हैं।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। आज दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) ने 33 रनों की छोटी पर शानदार पारी खेली। सोशल मीडिया में फैंस दीपक के पारी से फुले नहीं समां पा रहे हैं।

दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या की शानदार पारी ने लूटी पूरी महफिल

सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने आज बल्लेबाजी का फैसला किया था और ये फैसला भारत (INDIA) के पक्ष में ही जाते दिखा। आज भारत की पारी में विकेट तो गिरे मगर रन बनने कम नहीं हुए ये दर्शाता हैं कि भारतीय टीम (INDIAN TEAM) कमाल के क्लास के साथ मैदान में उतरी हैं।

भारत के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत ने आज 198 रन बोर्ड पर लगाकर 199 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम को दे दिया हैं। भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) आयरलैंड दौरे से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में नंबर-3 पर आकर उन्होने 33 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। दीपक हुड्डा की इस छोटी और शानदार पारी से सोशल मीडिया में फैंस पूरे जोश में आ गए हैं।

फैंस जमकर दीपक की तारीफ कर रहे हैं। वहीं भारत के आलराऊंडर हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। हार्दिक ने आज अपने अंतराष्ट्रीय टी-20 करियर की पहली फिफ्टी भी जड़ी हैं।  आज भारतीय बल्लेबाजों द्वारा कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली हैं। जिससे फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यहां देखें फैंस के टि्वट

Tags: जोस बटलर, दीपक हुड्डा, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या,
Exit mobile version