IND vs ENG: भारत की पकड़ हुई और मजबूत, दिन के अंत तक दीवार बन कर खड़े रहे पुजारा-पंत देखिये तीसरे दिन का लेखा जोखा

By Akash Ranjan On July 3rd, 2022
IND vs ENG: भारत की पकड़ हुई और मजबूत, दिन के अंत तक दीवार बन कर खड़े रहे पुजारा-पंत देखिये तीसरे दिन का लेखा जोखा

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th) के बीच अधूरी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच एजबेस्टन (Edgbaston Stadium) के मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 के अंतर से आगे है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कप्तानी कर रहे है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 416 रन बनाये थे।

भारत की पहली पारी ऑल आउट होने के बाद मेजबान टीम 284 पर सिमट गई। जिससे भारत को अच्छी बढ़त मिल गई। अब भारत की दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 125 रन बना लिए है और कुल 257 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

तीसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया 257 रनों से आगे

इंग्लैंड को मात्र 284 रनों पर रोकने के बाद 132 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका शुभमन गिल (Shubman) के रूप में पहले ही ओवर में लग गया था, सिर्फ 4 रन बनाकर वे आउट हो गए थे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में आए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने दूसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की थी। 43 के स्कोर पर भारत ने अपना दूसरा विकेट हनुमा विहारी(11) के रूप में खोया था।

इसके बाद नंबर-4 पर आए दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लिश तेज गेंदबाजी अटैक का हर माकूल जवाब देते हुए क्रीज पर अपने पैर जमा लिए थे। लेकिन दोनों बल्लेबाजों के बीच पनपी 32 रनों की साझेदारी में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने सेंधमारी करते हुए विराट कोहली(20) को चलता किया। अंत में पहली पारी के हीरो रहे ऋषभ पंत(30*) ने चेतेश्वर पुजारा (50*) का बखूबी साथ देते हुए 50 रनों की साझेदारी की। जिसके बूते टीम इंडिया ने तीसरे दिन के अंत तक 125 रन बनाए और 257 रनों की बढ़त हासिल की।

जॉनी बेयरस्टो का शतक

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 119 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा। यह भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका पहला शतक है। वहीं, टेस्ट में लगातार तीसरा शतक है। इससे पहले बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में 136 और 162 रन की पारी खेली थी।

वहीं, यह बेयरस्टो का लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 136 रन बनाए। इसके बाद लीड्स में बेयरस्टो ने पहली पारी में 162 रन और दूसरी पारी में नाबाद 71 रन बनाए थे। अब भारत के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा है।

इंग्लैंड की टीम 284 रन पर ऑलआउट

भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 284 रन पर समेट दिया। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया (Team India) को दूसरी पारी में 132 रन की बढ़त हासिल है। तीसरे दिन इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 84 रन से आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी निभाई।

स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेयरस्टो ने सैम बिलिंग्स (Sam Billings) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच बेयरस्टो ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। यह उनका टेस्ट में लगातार तीसरा शतक रहा। बेयरस्टो को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों कैच कराया।

बेयरस्टो 106 रन बना सके। इसके बाद सिराज ने बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और मैथ्यू पॉट्स (Matthew Potts) को पवेलियन भेज इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। एंडरसन छह रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं, बुमराह ने तीन और शमी ने दो विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला।

Tags: IND vs ENG, एजबेस्टन टेस्ट, जॉनी बेयरस्टो,