IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा अंतिम निर्णायक वनडे मैच में गेंदबाज़ ढा सकते है कहर, जानिए मैनचेस्टर की पिच रिपोर्ट

By Akash Ranjan On July 16th, 2022
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा अंतिम निर्णायक वनडे मैच में गेंदबाज़ ढा सकते है कहर, जानिए मैनचेस्टर की पिच रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रविवार, 17 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड (Old Trafford Cricket ground) में तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेंगी। दरअसल गुरुवार को खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 100 रन के बड़े अंतर से हराया था।

जिसके बाद तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। इसके साथ ही अब दोनों सीरीज को सील करने की कोशिश करेंगे। लेकिन उससे पहले इस मैच की पिच रिपोर्ट आइये जान लेते है।

सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी दोनों टीमें

सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी दोनों टीमें

सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी दोनों टीमें

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अबतक ये सीरीज नाटकीय अंदाज में गुजरी है। सबसे पहले बात की जाए पहले मैच की तो इसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी के आगे घुटने टेकते हुए इंग्लिश टीम सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई थी। जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की सलामी जोड़ी ने ही टीम इंडिया की झोली में जीत डाल दी थी।

वहीं दूसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड टीम के मजबूत बल्लेबाजी क्रम ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन गेंदबाजों ने अपने दम पर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। सिर्फ 247 रनों का बचाव करते हुए युवा तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली (Reece Topley) ने लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रचते हुए 6 विकेट हासिल कर मेहमान टीम भारत को 146 रनों पर समेटने में मदद की।

तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

दरअसल, इंग्लैंड की अधिकतर पिचों पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford Cricket ground) की पिच भी तेज गेंदबाजी के लिहाजे से काफी मददगार साबित हो सकती है। इस पिच पर अच्छी उछाल से गेंदबाजों को फायदा पहुंचेगा। हालाँकि, अगर बल्लेबाज इस पिच पर गेंद की लाइन लेंथ का ध्यान रखते हुए बल्लेबाजी करें तो पिच उनके लिए भी मददगार साबित हो सकती है। ऐसे में, भारत-इंग्लैंड के बीच निर्णायक मुकाबले में गेंद और बल्ले से अच्छा खेल देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

Tags: IND vs ENG, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, पिच रिपोर्ट,