IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में किसको मिलेगा पिच का फायदा? बनेंगे 200+ रन या गेंदबाज़ करेंगे राज़ जानिए पिच रिपोर्ट

By Akash Ranjan On July 9th, 2022
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में किसको मिलेगा पिच का फायदा? बनेंगे 200+ रन या गेंदबाज़ करेंगे राज़ जानिए पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड दौरे पर गई भारत की टीम (Team India) अब शनिवार यानी 9 जुलाई को 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने वाली है। दोनों मैचों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार को हुई थी, पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम इंग्लैंड को 50 रनों से बड़ी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रनों स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 148 रनों पर सिमट गई।

अब इंग्लैंड और भारत दूसरे टी20 मैच के लिए बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम (Edgbaston Stadium) में भिड़ने वाली है। ऐसे में आज हम आपको इस मुकाबले से जुड़ी पिच रिपोर्ट के बारे में बताएंगे।

भारत की निगाहें सीरीज जीतने की ओर

दरअसल, इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान अपना पहला मुकाबला विदेशी धरती पर खेला जहाँ भारत को जीत नसीब हुई। बतौर कप्तान रोहित ने लगातार 13 टी20 मुकाबले जीत लिए हैं। ऐसे में अब कप्तान रोहित की निगाहें दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी।

मैच में कैसी रहेगी एजबेस्टन की पिच

हमने हाल ही में एजबेस्टन क्रिकेट मैदान (Edgbaston Stadium) पर इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच एक धमाकेदार टेस्ट मैच देखा गया। जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 111 गेंदों में 146 रनों की पारी खेली, जिसने भारत को 400+ के कुल स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने इंग्लैंड की जीत को आतिशी शतकों के साथ सम्पूर्ण किया था।

ठीक इसी प्रकार एजबेस्टन की पिच शनिवार को भी इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले दूसरे T20I के दौरान बल्लेबाजों के लिए ही मददगार रहने वाली है। साथ ही इस मैदान की छोटी बाउंड्री के चलते बड़े-बड़े शॉट्स देखने की उम्मीद होगी। जिसके चलते गेंदबाजों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

दूसरे टी20 मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

इंग्लैंड टीम: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

Tags: IND vs ENG, एजबेस्टन स्टेडियम, पिच रिपोर्ट,