IND vs ENG: दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ जीता टॉस, चुनी पहले गेंदबाज़ी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

By Akash Ranjan On November 10th, 2022
इंग्लैंड

टी20 विश्वकप (T20 WORLD CUP) का दूसरा सेमीफाइनल आज यानी 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एडिलेड (Adelaide) के मैदान में खेला जायेगा। पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिली। जिसमे पाकिस्तान ने बाज़ी मारते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत इंग्लैंड (IND vs ENG) का सामना करेगा।

भारत इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाने की हर मुमकिन कोशिश करेगा। इसकी बड़ी वजह है टी20 वर्ल्ड कप में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड। आंकड़ें के अनुसार टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी नज़र आ रही है।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल में क्या एडिलेड में पार होगा 200 का आंकड़ा, जानें क्या कहती हैं पिच रिपोर्ट?

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ जीता टॉस, चुनी पहले गेंदबाज़ी

IND vs ENG : भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड

भारत और इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल में 22 बार आमने सामने हुई है। 12 बार भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है और 10 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है। बेशक रिकॉर्ड में दोनों टीमें आस पास नजर आ रही है, लेकिन पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो 4 बार भारत जीता है।

12 में से 4 बार भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करते हुए जीती है और 8 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए। इंग्लैंड टीम 3 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती है और 7 बार पहले गेंदबाजी करते हुए जीती है।

अगर बारिश के कारण रद्द हुए मुकाबला तो क्या होगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला अगर बारिश के कारण रद्द हुआ तो सुपर-12 के ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल की टिकट मिल जाएगी। इसका मतलब यह है कि अगर बारिश की वजह से भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला रद्द होता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ग्रुप-2 के टॉप काबिज है। बता दें, नॉक आउट मुकाबलों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है। इस दिन का इस्तेमाल उस पैमाने पर होगा जब तय दिन पर 5-5 ओवर का मुकाबला नहीं हो पाएगा।

IND vs ENG Live : भारत में लाइव प्रसारण

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप के साथ जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी मैच देख सकते हो।

IND vs ENG : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड – जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मून अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

Tags: एडिलेड, टी20 विश्वकप 2022, भारत और इंग्लैंड,