IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जीता टॉस! पहले गेंदबाज़ी का फैसला, जानिए दोनों टीमों में किन खिलाड़ियों की हुई वापसी

By Akash Ranjan On July 12th, 2022
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जीता टॉस! पहले गेंदबाज़ी का फैसला, जानिए दोनों टीमों में किन खिलाड़ियों की हुई वापसी

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज अब खत्म हो चुकी है, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। अब टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरु हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबले में एक बार फिर से टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई टी20 सीरीज पर अगर हम नजर डालें तो तीनों मुकाबलों में ही भारत का दबदबा रहा है। तीसरे मुकाबले में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। इस सीरीज का पहला वनडे केनिंग्टन ओवल (The Kia Oval), लंदन में खेला जाने वाला है।

भारत ने जीता टॉस पहले गेंदबाज़ी का फैसला

हेड-टू-हेड में कौन-किस पर भारी?

हेड-टू-हेड में कौन-किस पर भारी?

हेड-टू-हेड में कौन-किस पर भारी?

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 103 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें 55 मैचों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है जबकि 43 मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। इसके अलावा तीन मैच बेनतीज़ा रहे हैं जबकि दो मैच में दोनों टीमों के बीच ड्रा रहे हैं। अगर बात करें इंग्लैंड के घरेलू प्रदर्शन की तो 22 मुकाबलों में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को अपनी सरजमीं पर हराया है।

मालूम हो कि इंग्लैंड विश्व की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक टोटल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसी साल इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के एक मैच में 498 रन बनाये थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड टीम: इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, मैट पार्किंसन, रीस टॉपली।

Tags: IND vs ENG, टॉस, भारत और इंग्लैंड,