IND vs BAN: भारत के खिलाफ विस्‍फोटक पारी खेलने वाले लिटन दास को मिला ख़ास ईनाम, विराट कोहली ने गिफ्ट की अपनी सबसे कीमती चीज़

By Akash Ranjan On November 4th, 2022
विराट कोहली

टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड में बीते बुधवार को बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) का सामना भारतीय टीम (India Cricket team) से हुआ। जिसमे भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्‍तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) और बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज़ लिटन दास (Litton Das) ने शानदार बल्लेबाज़ी की।

वहीं इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 रन से अपने नाम कर लिया। लेकिन इस मैच में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ लिटन दास (Litton Das) ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। जिस वजह से बांग्लादेश की टीम कुछ देर के लिए टीम इंडिया पर हावी रही। वहीं मैच के बाद विराट कोहली ने लिटन दास को अपनी एक कीमती चीज़ गिफ्ट की है। क्या है वो क़ीमती चीज़ आइये जानते है।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली पर फेक फिल्डिंग के आरोप लगाने वाले खिलाड़ी की बढ़ गई मुश्किलें, आईसीसी ले सकती है बड़ा एक्शन

विराट कोहली ने लिटन दास को दी यह गिफ्ट

इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली को चुना गया जिन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन कोहली ने इसके बाद लिटन दास को खास तोहफा दिया। BDcrictime Bangla के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन जलाल यूनिस ने बताया कि,

“जब हम लोग डाइनिंग हाल में बैठे हुए थे तो विराट कोहली आए और अपना बल्ला लिटन दास को दिया। मेरे हिसाब से लिटन दास के लिए ये काफी प्रेरणादायक मोमेंट था। लिटन दास काफी क्लास प्लेयर हैं। हमने उनको काफी क्लासिकल शॉट्स लगाते हुए देखे हैं। वो वनडे और टेस्ट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने टी20 में काफी बेहतरीन खेलना शुरू कर दिया है।”

लिटन दास ने खेली शानदार पारी

भारत ने बांग्लादेश के सामने 185 रनों का टार्गेट रखा और लिटन दास ने अपनी टीम को धुआंधार शुरूआत दिलाई। बारिश के खतरे को देखते हुए बांग्लादेश की टीम बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रही थी। यही वजह थी कि टीम ने महज 7 ओवरों में ही 66 रन बना दिए।

लिटन दास ने 27 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। एक बेहतरीन थ्रो के जरिए केएल राहुल ने लिटन दास को रन आउट कर दिया और यहीं से बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। आखिर में भारतीय टीम ने ये मुकाबला पांच रनों से अपने नाम किया।

ऐसा रहा मैच का हाल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में बुधवार यानी 2 नवंबर को एडिलेड ओवल (Adelaide Oval Stadium) में भारत और पड़ोसी देश बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच ज़रूरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। जिस वजह से भारत ने इस मैच को 5 रनो से जीत लिया है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, लिटन दास, विराट कोहली,