IND vs AUS: भारतीय टीम अपने पिछले टी20 मुकाबले से बदल जाएगी इतनी, रोहित शर्मा के 3 बड़े बदलाव जो बनेंगे विरोधियों का काल

By Twinkle Chaturvedi On September 20th, 2022
जसप्रीत बुमराह

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) से एक्शन से पहले भारतीय टीम (INDIAN TEAM) वर्ल्ड कप विजेता आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) से भिड़त करने वाली हैं। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली हैं। जिसका पहला मैच मोहाली (MOHALI) में खेला जाएगा। इस सीरीज से भारत अपना बेस्ट प्लेइंग 11 खोजेगी और साथ ही में पहले मैच के दिन अपने बेस्ट खिलाड़ियों को मौका देकर परिस्थितिओं को भांपना चाहेगी।

भारतीय टीम ने अपना पिछला टी20 मुकाबला अफगानिस्तान से एशिया कप में खेला था। तब के प्लेइंग 11 और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी प्लेइंग 11 में टीम ने 3 बड़े बदलाव किए उनकी जगह पर इन विस्फोटक खिलाड़ियों को जगह मिली हैं। आइए आपको बताते हैं।

1. जसप्रीत बुमराह

भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) चोट के चलते एशिया कप का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले बुमराह धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। जसप्रीत बुमराह के लिए आस्ट्रेलिया की सीरीज काफी ज्यादा अहम रहने वाली हैं। बुमराह दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) की जगह लेते दिखाई देंगे।

जो अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के पिछले मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। दीपक चाहर ने इस मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए थे। उन्होने 4 ओवर में 28 रन दे डालें थे। दीपक आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा हैं। लेकिन बुमराह के रहते उन्हें मौका मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा हैं। बुमराह आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शानदार खेल को बरकरार रखते हुए नजर आने वाले हैं।

2. हर्षल पटेल

भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) भी चोट के चलते एशिया कप का हिस्सा नहीं थे। हर्षल भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से अपनी शानदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। हर्षल पटेल इस मैच में अर्शदीप सिंह की जगह लेते हुए नजर आएंगे। अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) एशिया कप के पूरे मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

अर्शदीप ने कमाल की डेथ गेंदबाजी कर सब को अपना दीवाना बना दिया था। लेकिन हर्षल मिडिल और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं। उनके शानदार फॉर्म की टीम को वर्ल्ड कप में जरूरत पड़ने वाली हैं। जिसके चलते रोहित शर्मा हर्षल पटेल को टीम में जगह देने वाले हैं। अर्शदीप को ना चाहते हुए भी टीम से बाहर होना पड़ेगा।

3. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) एशिया कप के दौरान खेलते हुए नजर आए थे लेकिन उनका बेस्ट प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ नॉकआऊट जैसे मुकाबले में आया था। जहां विकटों की तिकड़ी से उन्होने गेम पलटा था। लेकिन फिर भी मैच भारत की झोली से गिर गई थी।

युजवेंद्र चहल अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए भारत के पिछले मुकाबले में भारत के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। युजवेंद्र चहल रविचंद्रन अश्विन (R ASHWIN) की जगह लेते हुए नजर आ सकते हैं। युजी चहल भारतीय टीम के लिए आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में एक ट्रंप कॉर्ड की तरह रहने वाले हैं। इसलिए उनका फॉर्म को बरकरार रखना बेहद जरूरी हैं।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग 11़

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।

Tags: जसप्रीत बुमराह, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल,