IND vs AUS: सीरीज जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित चलेंगे बड़ी चाल! प्लेइंग-11 में देंगे इस तुरूप के इक्के को मौका

By Akash Ranjan On September 25th, 2022
IND vs AUS: सीरीज जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित चलेंगे बड़ी चाल! प्लेइंग-XI में देंगे इस तुरूप के इक्के को मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad) में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें एक-एक जीत के साथ इस सीरीज में बराबरी पर है। ऐसे में इस आखिरी मैच में जीत हासिल कर भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। तो आइए जानते हैं कि इस दिलचस्प भिड़ंत (IND vs AUS) में भारत की प्लेइंग-XI में क्या होने वाले है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया में बदलाव हो सकता हैं। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) अभी तक दोनों मैचों में कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं, बल्कि वह महंगे भी साबित हुए हैं। रोहित उन्हें तीसरे मैच में भी खिला सकते हैं, लेकिन प्रदर्शन को देखें तो उनकी जगह किसी अन्य गेंदबाज को देखा जा सकता है।

दीपक चाहर (Deepak Chahar) को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है। दीपक चाहर हर्षल पटेल की तरह तेज़ गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी करने का दम रखते है। हर्षल पटेल बीते सिर्फ दो मैच में ही नहीं बल्कि इससे पहले के सीरीज में भी काफी ख़राब प्रदर्श कर चुके है।

वही दीपक चाहर ने चोट के बाद अच्छी वापसी की है, लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे है। बीते ज़िम्बावे दौरे में भी दीपक ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी। इस वजह से अगर रोहित इस फाइनल मैच में दीपक चाहर को मौका देंगे तो इसमें कहना गलत नहीं होगा की चाहर तुरूप का इक्का साबित हो सकते है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आश्विन, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।

Tags: दीपक चाहर, प्लेइंग XI, भारत और ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,